ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRailway Recruitment 2018: RRC ने ग्रुप डी और सी पद पर निकाली वैकेंसी, यूपी में लगेगी नौकरी

Railway Recruitment 2018: RRC ने ग्रुप डी और सी पद पर निकाली वैकेंसी, यूपी में लगेगी नौकरी

Railway Recruitment 2018: रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने स्काउट एवं गाइड कोटा के अंतर्गत ग्रुप सी और पूर्ववर्ती ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ग्रुप सी के 3 पद (पूर्वोत्तर रेलवे-02,...

Railway Recruitment 2018: RRC ने ग्रुप डी और सी पद पर निकाली वैकेंसी, यूपी में लगेगी नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 Apr 2018 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

Railway Recruitment 2018: रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने स्काउट एवं गाइड कोटा के अंतर्गत ग्रुप सी और पूर्ववर्ती ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ग्रुप सी के 3 पद (पूर्वोत्तर रेलवे-02, डीएलडब्ल्यू-01) और ग्रुप डी के 8 पदों (डीएलडब्ल्यू, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, इज्जतनगर एवं वाराणसी मण्डल, प्रत्येक में 02 पद) पर भर्तियां होनी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अलग-अलग शुल्क जमा कराना होगा। 

शैक्षिक योग्यता
क) ग्रुप सी पदों के लिए : टेक्नीशियन- III पदों के लिए : मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष के साथ संगत ट्रेड में आईटीआई (एससीवीटी/एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त)। अन्य पदों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों या 12वीं कक्षा से उच्चतर शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों की बाध्यता नहीं होगा। 
ख) ग्रुप डी पदों के लिए: मैट्रिकुलेशन (10वीं) या इसके समकक्ष

इन पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान 
ग्रुप सी- लेवल-2, छठा वेतन आयोग का ग्रेड-पे 1900 रुपये
ग्रुप डी- लेवल-1, छठा वेतन आयोग का ग्रेड-पे 1800 रुपये

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी को 250 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। परीक्षा में बैठने पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के 400 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों के पूरे 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन उस मेरिट के आधार पर होगा जो कि लिखित परीक्षा (60 अंक) और सर्टिफिकेट (40 अंक) के बेस पर बनेगी। 

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए ner.indianrailways.gov.in पर जाएं। 

(तैयारी- पार्ट 4) रेलवे भर्ती परीक्षा 2018:ग्रुप D पदों के लिए 10 मॉडल प्रश्न

तैयारी पार्ट 3 - रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: ग्रुप डी व ग्रुप सी के CBT स्टेज-1 के लिए रीजनिंग के 10 मॉडल 

तैयारी पार्ट-2 - ग्रुप डी व ग्रुप सी के पहले चरण के CBT के लिए 10 मॉडल प्रश्न

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए अगर आए समान अंक तो किसे मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती 2018: जानिए 90000 पदों के लिए कैसे होगा फाइनल सेलेक्शन

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए ALP और टेक्नीशियन के 26000 पदों का पूरा एग्जाम पैटर्न

ये भी पढ़ें : Railway 90000 Vacancy 2018: परीक्षा से पहले जान लें ये 7 बदलाव

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: 62 हजार पदों के लिए ये होगा एग्जाम पैटर्न

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती: खुशखबरी! 90 हजार पदों के अलावा और निकलेंगी 9500 भर्तियां

Virtual Counsellor