ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररेलवे को चाहिए फुल टाइम मेडिकल प्रैक्टिशनर्स

रेलवे को चाहिए फुल टाइम मेडिकल प्रैक्टिशनर्स

नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे ने फुल टाइम मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों पर नियुक्तियां फुट टाइम कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी।...

रेलवे को चाहिए फुल टाइम मेडिकल प्रैक्टिशनर्स
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 May 2019 09:23 AM
ऐप पर पढ़ें

नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे ने फुल टाइम मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों पर नियुक्तियां फुट टाइम कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को कटिहार डिविजन में तैनात किया जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी तय तिथि पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। पद से जुड़ा ब्योरा इस प्रकार है: 

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स, कुल पद : 10 (अनारक्षित : 04)

स्पेशलिस्ट : 04    

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर : 06

योग्यता (पद के अनुसार).

स्पेशलिस्ट के लिए : एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री/पीजी डिप्लोमा हो। इंडियन मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।

जनरल ड्यूटी के लिए : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही इंडियन मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।    अधिकतम आयु : 60 वर्ष। 

वेतन : स्पेशलिस्ट : 95,000 रुपये। जनरल ड्यूटी : 75,000 रुपये।

आवेदन शुल्क : देय नहीं

यहां देखें नोटिफिकेशन

सबसे पहले वेबसाइट (nfr.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ‘जनरल इंफो' टैब पर कर्सर रखें।

फिर ‘डिपार्टमेंट' शीर्षक के तहत ‘पर्सनेल' सेक्शन में जाएं और वहां वॉक-इन-इंटरव्यू लिंक पर क्लिक करें।

ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां सबसे ऊपर ही हं'‘https://nfr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,6,592,593,614 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।.
ऐसा करते ही पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दिए गए दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता भी जांच लें। 

विज्ञापन के नीचे आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा जुड़ा हुआ है। ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियों को दर्ज करें। निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं।

साक्षात्कार के दिन पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म और मांगे गए सभी दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं। 

खास तिथि

इंटरव्यू का आयोजन : 24 मई 2019    समय : सुबह 10 बजे से 

स्थान : चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ऑफिस, नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे, कटिहार *जंक्शन - 854105    

फोन : 0361-2676000

Virtual Counsellor