ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरस्कॉलर के जरिए बोर्ड परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा

स्कॉलर के जरिए बोर्ड परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा

छात्रों की जगह स्कॉलर बैठाकर अधिक नम्बर से 12वीं की परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा हुआ है। यही नहीं अयोग्य छात्रों के अंक कम होने पर उसे बढ़ाने का खेल भी बखूबी हो रहा था। ईओयू ने एडमिशन प्रोवाइडर

स्कॉलर के जरिए बोर्ड परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा
Alakha Singhहिन्दुस्तान ब्यूरो,पटनाMon, 05 Dec 2022 03:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

छात्रों की जगह स्कॉलर बैठाकर अधिक नम्बर से 12वीं की परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा हुआ है। यही नहीं अयोग्य छात्रों के अंक कम होने पर उसे बढ़ाने का खेल भी बखूबी हो रहा था। ईओयू ने एडमिशन प्रोवाइडर नाम की एक संस्था के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में छापेमारी कर मालिक फहीम अहमद को यह रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

ईओयू को सूचना मिली कि बोरिंग कैनाल रोड के जमुना अपार्टमेंट के सामने बिल्डिंग में एडमिशन प्रोवाइडर नाम से एक कार्यालय चल रहा है। इसके मालिक फहीम अहमद (अर्जुना जेके टावर, छज्जूबाग, पटना) द्वारा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) से छात्रों की अवैध रूप से परीक्षा पास करायी जा रही है। स्कॉलर बैठाकर अच्छे नंबर हासिल किए जा रहे थे। इसके अलावा कम अंक प्राप्त करनेवालों छात्रों के प्राप्तांक भी बढ़वाकर फर्जी अंक प्रत्र तैयार किये जा रहे हैं। जांच के बाद एडमिशन प्रोवाइडर के दफ्तर में छापेमारी की गई।

ईओयू के मुताबिक गिरफ्तार फहीम अहमद ने पूछताछ में कई खुलासे किए। उसने बताया कि छात्रों द्वारा इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि में नामांकन करवाने के लिए उसके कार्यालय में संपर्क किया जाता था। ऐसे किसी छात्र के आने पर उसके शैक्षणिक और श्रेणी की जानकारी लेते थे। यदि वह 12वीं में पास नहीं होता था तो उसे बीबोस से स्कॉलर बैठाकर परीक्षा पास करायी जाती थी। ऐसे छात्र जो खुद परीक्षा देते पर उनके अंक कम होते तो उनके अंक बढ़वाए जाते थे। छापेमारी के दौरान एडमिशन प्रोवाइडर के कार्यालय से बीबोस के मूल प्रमाण पत्र, हेरफेर किया हुआ अंक पत्र, छात्रों के नामांकन पत्र, रिसिप्ट बुक, कई चेक, पेन ड्राइव और दूसरे सामान मिले हैं। फहीम अहमद को रविवार को जेल भेज दिया गया। 

Virtual Counsellor