QS World University Rankings 2022: क्यूएस रैंकिंग में चार वर्षों के सर्वोच्च स्थान पर आईआईटी कानपुर
क्यूएस रैंकिंग 2023 में आईआईटी कानपुर देश में पांचवें स्थान पर है। वहीं, संस्थान ने वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधार करते हुए 264वां स्थान प्राप्त किया है। यह संस्थान की पिछले चार वर्षों में सर्वोच्च रैंक
क्यूएस रैंकिंग 2023 में आईआईटी कानपुर देश में पांचवें स्थान पर है। वहीं, संस्थान ने वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधार करते हुए 264वां स्थान प्राप्त किया है। यह संस्थान की पिछले चार वर्षों में सर्वोच्च रैंक है। आईआईटी बांबे को पीछे छोड़ते हुए आईआईएससी बेंगलुरु इस बार देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आईआईटी कानपुर ने शोध व स्टार्टअप को लेकर अपनी रैंक में सुधार किया है।
क्यूएस हर वर्ष वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक जारी करता है। एकेडमिक प्रतिष्ठा, इंप्लॉयर प्रतिष्ठा, फैकल्टी प्रमाण, फैकल्टी स्टूडेंट रेसियो, इंटरनेशनल स्टूडेंट रेसियो, इंटरनेशनल फैकल्टी रेसियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, इंप्लॉयमेंट आउटकम्स आदि बिंदुओं पर स्कोर के आधार पर रैंक जारी की जाती है। आईआईटी कानपुर की रैंक इंटरनेशनल फैकल्टी रेसियो, इंटरनेशनल छात्र आदि में कम स्कोर होने से पीछे हुई है। आईआईटी कानपुर को ओवरआल 37.6 प्वाइंट मिले हैं। देश में टॉप-10 संस्थानों में आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी इंदौर व दिल्ली यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि रैंक में आगे भी सुधार होगा। शोध व इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इंटरनेशनल स्टूडेंट व फैकल्टी में कम स्कोर मिले हैं।
आईआईटी की रैंक लगातार सुधर रही
संस्थान 2023 2022 2021 2020
आईआईएससी 155 186 185 184
आईआईटी बांबे 172 177 172 152
आईआईटी दिल्ली 174 185 193 182
आईआईटी मद्रास 250 255 275 271
आईआईटी कानपुर 264 277 350 291
आईआईटी खड़गपुर 270 280 383 298
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।