QS World University Rankings 2022: IISc भारत का बेस्ट संस्थान, DU, जामिया और जेएनयू की रैंक गिरी
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु दुनिया का शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार यह 30 स्थान ऊपर आकर दुनिया की 155वीं बेस्ट यूनिवर्सिटी में शामिल हो गया
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु दुनिया का शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार यह 30 स्थान ऊपर आकर दुनिया की 155वीं बेस्ट यूनिवर्सिटी में शामिल हो गया है। भारत में यह पहले स्थान पर है। बुधवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी की गई। भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पहले, आईआईटी बॉम्बे पांच स्थान की छलांग के साथ दूसरे और 11 स्थान सुधार के साथ आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में 172वीं ग्लोबल रैंक पाने में सफल हुआ है। देश में इसकी दूसरी रैंक है। आईआईटी दिल्ली ने ग्लोबली रैंक में सुधार कर 193 से 174वीं रैंक पाई है। देश में आईआईटी दिल्ली की तीसरी रैंक है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों की क्यूएस रैंकिंग में गिरावट आई है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की रैंक भी गिरी है। डीयू जो पिछले साल 501-10 रैंक के ब्रैकेट में थी, अब 521-30 रैंक के ब्रैकेट में है, नेशनल के लिहाज से देखा जाए तो पहले ये नौवीं रैंक पर थी और अब 10वीं रैंक पर है। दिल्ली की ही जामिया मिलिया इस्लामियायूनिवर्सिटी की रैंक भी 801-100 रैंक ब्रैकेट में है जो पिछले साल 751-800 के ब्रैकेट में थी। इसी तरह जेएनयू की रैंकिंग में गिरावट आई है, इस साल यह 600-650 के बीच है जो पिछले साल 561-570 रैंक के बीच थी। इसके अलावा जामिया हमदर्द को 1201-1400 स्थान की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा हैदराबाद विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय और आईआईटी- भुवनेश्वर की रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।