Punjab NEET UG Counselling: पंजाब में MBBS और BDS एडमिशन की काउंसलिंग शुरू, जानें पूरा शेड्यूल
Punjab NEET UG Counselling 2024: पंजाब के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया bfuhs.ac.in पर शुरू हो गई है।
Punjab NEET UG Counselling 2024: पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया के जरिए पंजाब के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्रामों में एडमिशन दिया जाएगा। अगर आप भी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाना होगा। पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2024 है। स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फीस को 16 अगस्त, 2024 तक जमा करा सकते हैं।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (BFHUS) में 1,550 सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे। इन सीटों में 750 सीटें राज्य के चार सरकारी मेडिकल कॉलेज और 800 सीटें 4 प्राइवेट एवं 2 माइनॉरिटी स्टेट्स के मेडिकल इंस्टीट्यूट की हैं।
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “NEET UG Counselling” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
5. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी। इसके बाद आपको सबमिट करना होगा।
7. अब आप अपने कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए।
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक
पंजाब NEET UG काउंसलिंग का शेड्यूल-
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड- 9 से 15 अगस्त, 2024 के बीच।
2. एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख- 16 अगस्त 2024
3. ईसाई माइनॉरिटी योग्यता वेरिफिकेशन- 9 से 17 अगस्त, 2024
4. सिख माइनॉरिटी योग्यता वेरिफिकेशन- 16 से 18 अगस्त, 2024
5. ऑफलाइन माध्यम से NRI कोटा एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख- 19 अगस्त, 2024
6. कैंडिडेट की प्रोविजनल लिस्ट- 20 अगस्त, 2024
7. प्रोविजनल लिस्ट को चैलेंज करने की आखिरी तारीख- 21 अगस्त, 2024
8. चाॅइस फिलिंग ऑप्शन- 9 से 24 अगस्त, 2024 तक
9. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 25 से 27 अगस्त, 2024
10. इंस्टीट्यूट पर रिपोर्टिंग का टाईम- 31 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2024: एप्लीकेशन फीस
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 5,950 रुपये की फीस देनी होगी। एससी कैटेगरी के छात्रों को 2,950 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।