ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरPSEB Class 12 Exams 2018: पेपर लीक की खबरों के बाद मैथ्स का पेपर रद्द

PSEB Class 12 Exams 2018: पेपर लीक की खबरों के बाद मैथ्स का पेपर रद्द

Punjab State Education Board Exams 2018: पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को पेपर लीक होने की खबर आने के बाद 12वीं कक्षा का मैथ्स का पेपर कैंसल कर दिया। इससे पहले पीएसईबी ने संबंधित...

PSEB Class 12 Exams 2018: पेपर लीक की खबरों के बाद मैथ्स का पेपर रद्द
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Mar 2018 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

Punjab State Education Board Exams 2018: पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को पेपर लीक होने की खबर आने के बाद 12वीं कक्षा का मैथ्स का पेपर कैंसल कर दिया। इससे पहले पीएसईबी ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह नए प्रश्न पत्र प्रिंट कराकर उन्हें छात्रों के बीच वितरित करें। नए प्रश्न पत्रों को लेने के लिए परीक्षा केंद्रों से टीचरों को बुलवाया गया। लेकिन इस बीच बोर्ड ने पेपर रद्द करने का फैसला किया। 

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड सेक्रेटरी हरगुंजित कौर ने इस बार की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हां, हमने एग्जाम कैंसल कर दिया है।' 

अब 12वीं कक्षा का मैथ्स का पेपर 31 मार्च को दोपहर 2 बजे होगा। 

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) राज्य में हर वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। इस बार पीएसईबी 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से शुरू हुई और यह 31 मार्च को संपन्न होगी। 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी को शुरू हुई थी। अब 12वीं की परीक्षा 24 मार्च की बजाय 31 मार्च को समाप्त होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें