सीबीएसई 10वीं और 12वीं की मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग सोमवार से, वीडियो कॉल की भी सुविधा
CBSE Board Exam 2023 : सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। पहली बार परीक्षार्थियों को काउंसलर के साथ वीडियो कॉल पर बात करने का भी मौका मिले
CBSE Board Exam 2023 : सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। पहली बार परीक्षार्थियों को काउंसलर के साथ वीडियो कॉल पर बात करने का भी मौका मिलेगा। ऑनलाइन काउंसिलिंग 24 घंटे चलेगी। यह पूरी तरह से मुफ्त होगी।
बोर्ड द्वारा टॉल फ्री नंबर 1800118004 जारी किया गया है। इस नंबर पर परीक्षार्थी, अभिभावक जब चाहे फोन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा देश भर से 97 मनोविज्ञानिकों की टीम बनाई गई है। इसमें बिहार से एकमात्र मनोविज्ञानिक नालंदा सैनिक स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार भी शामिल हैं। प्रमोद कुमार ने बताया कि 24 घंटे के मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग में उनका समय 1.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा। इस दौरान बिहार, झाड़खंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ जिलों से परीक्षार्थी की समस्याओं को हल करना है। पिछले दो सालों से बोर्ड परीक्षा पर कोरोना संक्रमण का असर था। ऐसे में विद्यार्थियों में तनावमुक्त परीक्षा का भाव आए, इसके लिए मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग शुरू की गयी है। यह काउंसिलिंग बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद रिजल्ट तक जारी रहेगी ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के तनाव को दूर किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।