PSSSB Recruitment 2023: जूनियर इंजीनियर के 127 पदों पर वैकेंसी, कल से करें अप्लाई
PSSSB Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती जारी की है। पीएसएसएसबी लगभग 127 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।
PSSSB Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती जारी की है। पीएसएसएसबी लगभग 127 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। वहीं, आवेदन प्रक्रिया कल 6 सितंबर से शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी डेट 28 सितंबर 2023 तय की गयी है।
पीएसएसएसबी भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता
कैंडिडेट्स के पास राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में जूनियर इंजीनियर का न्यूनतम तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए या फिर कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है। .
पीएसएसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के लोगों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/बीसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए मान्य होगा। पूर्व सैनिक और आश्रित के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपये तय किया गया है। वहीं, विकलांग उम्मीदवारों को 500 रूपये का शुल्क देना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें
अपना आवेदन पत्र भरें
जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
फीस भरें
फॉर्म को डाउनलोड कर लें
प्रिंटआउट निकालें
अधिक जानकारी के लिए पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in विजिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।