ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरPSEB 10th 12th exam : कोरोना वायरस के कारण पंजाब बोर्ड ने फिर स्थगित की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

PSEB 10th 12th exam : कोरोना वायरस के कारण पंजाब बोर्ड ने फिर स्थगित की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

PSEB exam 2020: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं12वीं कक्षा की परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा पंजाब बोर्ड ने 5 से लेकर आठवीं...

PSEB 10th 12th exam : कोरोना वायरस के कारण पंजाब बोर्ड ने फिर स्थगित की  10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

PSEB exam 2020: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं12वीं कक्षा की परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा पंजाब बोर्ड ने 5 से लेकर आठवीं तक की भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। 

आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होने थे और 12वीं क्लास के एग्जाम 3 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दोबारा से आयोजित की जाने वाली थीं। लेकिन देशभर में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए पंजाब बोर्ड ने दूसरी बार परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हालांकि बोर्ड ने परीक्षाओं की नई तारीख जारी नहीं की है। परिस्थतियों को देखने के बाद ही  परीक्षा की नई तारीखें जारी की जाएंगी। इससे पहले परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं।राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण यह फैसला लिया गया है। यह फैसला सभी परिस्थतियों को देखने के बाद 7 मंत्री समूह ने लिया है।

सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवा को भी आधी रात के बाद से निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा राज्य में 20 लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1600 के पार हो गए हैं।  इससे पहले पंजाब बोर्ड के दो पेपरों की तारीख में बदलाव किया था। 

 पिछले वर्ष पीएसईबी 10वीं परीक्षा में 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54 प्रतिशत अंक हासिल पीएसईबी 10वीं परीक्षा में टॉप किया था। नेहा ने 650 में 647 मार्क्स हासिल किए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था। 90.63% लड़कियां पास हुई थीं और  81.30% लड़के।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें