ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरPSCB Recruitment 2021 : पंजाब में क्लर्क, टाइपिस्ट समेत 856 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, सैलरी समेत खास बातें

PSCB Recruitment 2021 : पंजाब में क्लर्क, टाइपिस्ट समेत 856 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, सैलरी समेत खास बातें

PSCB Recruitment 2021 : पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएससीबीएल) ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर कुल 856...

PSCB Recruitment 2021 : पंजाब में क्लर्क, टाइपिस्ट समेत 856 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, सैलरी समेत खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 29 Apr 2021 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

PSCB Recruitment 2021 : पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएससीबीएल) ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर कुल 856 वैकेंसी निकाली है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार pscb.in पर जाकर इन पदों के लिए 20 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पद व वैकेंसी 
क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर- 739
सीनियर मैनेजर - 40
मैनेजर - 60
आईटी ऑफिसर - 07
स्टेनो टाइपिस्ट - 10

योग्यता 
क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर 

- कम से कम सेकेंड डिविजन के साथ ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में), या पोस्ट ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) एवं कंप्यूटर में कम से कम छह माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट एवं 10वीं तक पंजाब भाषा विषय पास होना जरूरी।

अन्य पदों के लिए योग्यता नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर देखें - 

नोटिफिकेशन लिंक

सैलरी 
क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर- 19900
सीनियर मैनेजर - 35400
मैनेजर - 29200
आईटी ऑफिसर - 25500
स्टेनो टाइपिस्ट - 21700

आयु सीमा 
18 वर्ष से 37 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।  

आवेदन फीस 
एससी - 700 रुपये 
एससी के अलावा अन्य वर्गों के लिए - 1400 रुपये 

चयन
लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इंटरव्यू नहीं होगा। 
स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए पंजाबी व इंग्लिश शॉर्टलैंड स्किल टेस्ट भी होगा। यह केवल क्वालिफाइंग होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें