दो विषयों में नहीं होगी PhD, कोई परीक्षार्थी नहीं हो पाया सफल, 22 सब्जेक्ट के इंटरव्यू 1 जून से
रज्जू भैया विश्वविद्यालय में दो पाठ्यक्रमों में इस वर्ष पीएचडी नहीं हो पाएगी। प्रवेश परीक्षा के बाद एग्रीकल्चर प्लांट बीडिंग और कृषि अर्थशास्त्रत्त् विषय के लिए कोई परीक्षार्थी सफल नहीं हो पाया।

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज में दो पाठ्यक्रमों में इस वर्ष पीएचडी नहीं हो पाएगी। प्रवेश परीक्षा के बाद एग्रीकल्चर प्लांट बीडिंग और कृषि अर्थशास्त्रत्त् विषय के लिए कोई परीक्षार्थी सफल नहीं हो पाया। ऐसे में अब 22 विषयों में ही पीएचडी के लिए एक जून से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी। इन दोनों पाठ्यक्रमों में पीएचडी अब अगले सत्र से ही शुरू होने की उम्मीद है। वहीं कुछ विषयों में सामान्य अभ्यर्थी और जेआरएफ अभ्यर्थियों की संख्या समान है। राज्य विश्वविद्यालय ने 24 विषयों में 535 सीटों पर पीएचडी के लिए दो मई को प्रवेश परीक्षा कराई थी।
परीक्षा में 1887 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से कुल 828 परीक्षार्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए और 368 जेआरएफ को मिलाकर 1196 अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे। एग्रीकल्चर प्लांट बीडिंग विषय में 19 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी पर कोई भी सफल नहीं हुआ। कृषि अर्थशास्त्र विषय में प्रवेश परीक्षा देने वाले 17 परीक्षार्थी भी साक्षात्कार के योग्य नहीं मिले।
चार नकलची पकड़े गए
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा में सोमवार को अलग-अलग केंद्रों से चार परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। मंडल में दोनों पालियों में कुल 70280 परीक्षार्थीं परीक्षा में सम्मिलित हुए।
