पॉलीटेक्निक छात्र अब दूरदर्शन पर करेंगे पढ़ाई, 26 जुलाई से शुरू होगा प्रसारण
कोरोना संक्रमण के चलते अब पॉलीटेक्निक ने सत्र 2019-20 के छात्रों को कोर्स पूरा कराने के लिए दूरदर्शन का सहारा लिया है। छात्रों को दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ई-लेक्चर दिए जाएंगे। इसमें...

कोरोना संक्रमण के चलते अब पॉलीटेक्निक ने सत्र 2019-20 के छात्रों को कोर्स पूरा कराने के लिए दूरदर्शन का सहारा लिया है। छात्रों को दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ई-लेक्चर दिए जाएंगे। इसमें सभी सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे और विभिन्न विषयों के जरूरी टॉपिक से सम्बंधित पढ़ाई कराई जाएगी। 26 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी। प्रसारण शाम 6 बजे से होगा और 8 अगस्त तक कुल 56 टॉपिक प्रसारित होंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते पॉलीटेक्निक छात्रों का कोर्स अधूरा रह गया है। लिहाजा निदेशालय, प्राविधिक शिक्षा ने छात्रों का कोर्स पूरा कराने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के साथ मिलकर ई-लेक्चर तैयार किए हैं। प्राविधिक शिक्षा 26 जुलाई से छूटे हुए कोर्स के जरूरी टॉपिक दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल (चैनल-15) पर प्रसारित करेगा। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष सभी के छात्र शामिल होंगे। अधिकारियों ने कार्यक्रम और विषयों के जरूरी टॉपिक की रूपरेखा तैयार करके कॉलेज की वेबसाइट पर डाल दी है। निदेशक, प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार के मुताबिक कुल 112 लेक्चर तैयार किए गए हैं, जिसमें से 56 लेक्चर की चैनल के माध्यम से प्रसारण की तिथि मिल गई है। अगली प्रसारण तिथि भी जल्द जारी होगी।
