ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के 332 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से करें आवेदन

कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के 332 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से करें आवेदन

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी।

कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के 332 पदों पर भर्ती, 1 सितंबर से करें आवेदन
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। एप्लाई करने अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों की बात करें तो कांस्टेबल की 200 वैकेंसी हैं। सब इंस्पेक्टर की 60, हेड कांस्टेबल की 70 और इंस्पेक्टर (बी) की 2 वैकेंसी हैं। यह भर्ती एक्स-सर्विसमैन के लिए है। 

योग्यता 
कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल - आर्मी , नेवी व वायु सेना में सिपाही से लेकर हवलदार व समकक्ष पद से रिटायर अभ्यर्थी ।
सब इंस्पेटक्टर व इंस्पेक्टर - आर्मी , नेवी व वायु सेना में नायब सूबेदार या इससे ऊपर के पद से रिटायर अभ्यर्थी ।

अधिकतम आयु सीमा- 50 वर्ष। 

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सैन्य पुलिस में पृष्ठभूमि, विशेष बल, विशेष कौशल वाले, प्रशिक्षण वाले और जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है, इन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

वेतनमान 
इंस्पेक्टर- 22,000/- से 97,000/- (पीबी-3) और ग्रेड पे 10300/-
सब इंस्पेक्टर-  14,000/- से 60,500/- (पीबी-2) और ग्रेड पे  8700/
कांस्टेबल - 14,000/- से 60,500/- एवं ग्रेड पे  5,600/- (पीबी -2) एवं अन्य भत्ते।
हेड कांस्टेबल- Rs14,000/-से 60,500/- व ग्रेड पे 6,800/- (पीबी-2) 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें