IIIT के B.Tech इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 6 छात्रों को 84 लाख रुपये Salary Package
देश के इन पांच ट्रिपलआईटी में से किसी एक में प्रवेश लेने के बाद छात्र अन्य चार में से किसी भी संस्थान से छह माह की पढ़ाई कर सकता है। छह माह का क्रेडिट प्रवेश लेने वाले संस्थान में छात्र ट्रांसफर हो ज

कैम्पस चयन के मामले में ट्रिपलआईटी के मेधावी उम्दा प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। संस्थान के बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) के छह छात्रों का 84 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हुआ है। वहीं, एमटेक में सर्वाधिक 62 लाख रुपये वार्षिक का पैकेज रहा। पिछले साल औसत पैकेज 32 लाख रहा है। इस बार यह 34 लाख रुपये है जो पिछले शैक्षिक सत्र की तुलना औसतन दो लाख रुपये अधिक है।
संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल सुतावने ने बताया कि इस बार संस्थान में 92 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट के लिए देश-विदेश की 102 नामी कंपनियों ने संस्थान में हिस्सा लिया था। इसमें बीटेक में सर्वाधिक 84 लाख वार्षिक पैकेज, एमटेक में 62 लाख सर्वाधिक पैकेज पर छात्रों का चयन हुआ है। संस्थान का औसतन पैकेज 34 लाख रुपये रहा है।
पिछले साल एमटेक में 65 लाख रहा था सर्वाधिक पैकेज
पिछले शैक्षिक सत्र की बात करें तो बीटेक में 92 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिला था। वहीं, एमटेक आईटी ब्रांच के एक छात्र को 65 लाख रुपये का पैकेज मिला था। लेकिन इस बार 62 लाख ही सर्वाधिक पैकेज है।
