ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरPhD : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्रेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

PhD : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्रेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने क्रेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि और नौ दिन बढ़ा दी है। आवेदनों की संख्या में कमी और फीस जमा करने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

PhD : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्रेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,प्रयागराजThu, 16 Nov 2023 09:24 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2023) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि और नौ दिन बढ़ा दी है। आवेदनों की संख्या में कमी और फीस जमा करने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अब अभ्यर्थी 24 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ फीस जमा कर सकेंगे।

क्रेट-2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी। एक दिन पहले 14 नवंबर तक तकरीबन छह हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जबकि लगभग 3800 ने ही फीस जमा की थी। प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. जेके पति और क्रेट 2023 की निदेशक प्रो. नीलम यादव के अनुसार छात्रहित में क्रेट 2023 की आवेदन अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ाई गई है। अंतिम दिन बुधवार की शाम तक 7498 पंजीकरण हो चुके थे और 5450 ने फीस जमा की थी। पंजीकरण और फीस जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में दो हजार का अंतर था। कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि फीस जमा करने में समस्या आ रही है।

शिक्षकों, कर्मियों की मांगी सूचना
प्रयागराज। एक अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर बाद में नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों की सूचना मांगी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और उप शिक्षा निदेशकों से गुरुवार दोपहर दो बजे तक निर्धारित प्रारूप पर सूचना देने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलने के बाद यूपी में इसकी प्रक्रिया शुरू हुई है।

पदोन्नति को मांगी गोपनीय आख्या
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों से गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे तक पांच साल की गोपनीय आख्या मांगी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पात्रता सूची 19 नवंबर तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें