कहां हैं भारतीय संस्थान
रैंकिंग: वर्ष 2018 की रैंकिंग में सिर्फ भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई को ही शीर्ष-500 में स्थान मिला। पिछले साल आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास भी शीर्ष 500 में शामिल थे।
क्यूएस रैंकिंग: वर्ष 2018 की क्यूएस रैंकिंग में शीर्ष-500 में भारत के 8 उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान मिला। इसमें आईआईएससी-बेंगलुरु, आईआईटी-मुंबई, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-कानपुर, आईआईटी-मद्रास, आईआईटी-खड़गपुर, आईआईटी-रूड़की और दिल्ली-विश्वविद्यालय शामिल है। पिछले साल आईआईटी-गुवाहाटी भी इसमें शामिल था।
