PGDM Admission: सीआईएमपी में नामांकन के लिए 15 दिसंबर तक भरें फॉर्म
चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सीआईएमपी) ने सत्र 2023 के लिए नामांकन तिथि जारी कर दी है। इच्छुक छात्र दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) में नामांकन के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन क

इस खबर को सुनें
PGDM Admission: चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सीआईएमपी) ने सत्र 2023 के लिए नामांकन तिथि जारी कर दी है। इच्छुक छात्र दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) में नामांकन के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन admission.cimp.ac.in पर जाकर करना ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन फॉर्म का शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी व अन्य कैटोगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए बैचलर डिग्री कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक और 45 प्रतिशत एससी या एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के पास होनी चाहिए। साथ ही कैट 2022, जैट 2023 या सीमैट 2023, जीमैट, मैट 2022-23 के वैलिड स्कोर आवश्यक है। किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी सीआइएमपी क्वेरी मैनेजमेंट सिस्टम पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुल 120 सीटों पर नामांकन होगा। एकेडमिक सेशन जुलाई 2023 से शुरू होगा। छात्रों के लिए राइटिंग और साइकोमेट्रिक टेस्ट के साथ जीडी और पसर्नल इंटरव्यू का भी आयोजन होगा। कोर्स में तीन स्पेशइलेजेशन का विकल्प है, मार्केटिंग, फाइनेंस और जनरल मैनेजमेंट।