ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएनआईटी सिक्किम का स्थाई परिसर तीन वर्षों के भीतर तैयार होगा: सुभाष सरकार

एनआईटी सिक्किम का स्थाई परिसर तीन वर्षों के भीतर तैयार होगा: सुभाष सरकार

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), सिक्किम के स्थाई परिसर के अगले तीन वर्षों के भीतर तैयार होने की उम्मीद है और इसका निर्माण कार्य...

एनआईटी सिक्किम का स्थाई परिसर तीन वर्षों के भीतर तैयार होगा: सुभाष सरकार
भाषा,गंगटोकSun, 24 Oct 2021 11:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), सिक्किम के स्थाई परिसर के अगले तीन वर्षों के भीतर तैयार होने की उम्मीद है और इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। वर्ष 2010 में शुरुआत के बाद से ही एनआईटी, सिक्किम का संचालन अस्थाई परिसर से किया जा रहा है।

राज्य के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे सरकार ने घोषणा की कि दक्षिण सिक्किम के यांगयांग में स्थित सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर के दूसरे चरण का निर्माण भी अगले ढाई वर्षों में पूरा हो जाएगा। मंत्री ने कहा, ''मुझे खुशी है कि सिक्किम सरकार ने एनआईटी परिसर के निर्माण के लिए खामडोंग, पूर्वी सिक्किम में लगभग 100 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। 

सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।'' सुभाष सरकार ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ''जहां 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, वहीं शेष 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जल्द किए जाने की उम्मीद है।''  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें