ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर Sarkari Naukri 2022: यहां होंगे असिस्टेंट और ग्रेजुएट टीचर्स के पदों पर इंटरव्यू, सिलेक्ट होने पर 20,000 रुपये मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri 2022: यहां होंगे असिस्टेंट और ग्रेजुएट टीचर्स के पदों पर इंटरव्यू, सिलेक्ट होने पर 20,000 रुपये मिलेगी सैलरी

PCMC Recruitment 2022 Notification: पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) ग्रेजुएट और असिस्टेंट टीचर्स के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है। भर्ती इंग्लिश, लैंग्वेंज और सोशियोलॉजी विषयों के लिए की जाएगी। इच्छु

 Sarkari Naukri 2022: यहां होंगे असिस्टेंट और ग्रेजुएट टीचर्स के पदों पर इंटरव्यू, सिलेक्ट होने पर 20,000 रुपये मिलेगी सैलरी
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Dec 2022 11:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

PCMC Recruitment 2022 Notification: पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) ग्रेजुएट और असिस्टेंट टीचर्स के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है। भर्ती इंग्लिश, लैंग्वेंज और सोशियोलॉजी विषयों के लिए  की जाएगी। जो उम्मीदवार लंबे समय से शैक्षणिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह निर्धारित तिथि एवं समय पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू  08 और 09 दिसंबर 2022 से आयोजित किए जाएंगे। PCMC टीचर्स का नोटिफिकेशन निगम की आधिकारिक वेबसाइट यानी pcmcindia.gov.in पर जारी कर दिया है।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, इंटरव्यू पर जाने से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। आइए जानते हैं इंटरव्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

- यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन

जानें- पदों के बारे में

असिस्टेंट टीचर्स-  147 पद

ग्रेजुएट टीचर्स- 138 पद

इंटरव्यू की तारीख

08 दिसंबर और 09 दिसंबर 2022 को इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर सही समय पर चले जाएं।

सैलरी

असिस्टेंट टीचर्स-   20,000 रुपये

ग्रेजुएट टीचर्स (साइंस सब्जेक्ट)- 20,000 रुपये

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर- एचएससी और डी.एड किया हो।
ग्रेजुएट टीचर (साइंस सब्जेक्ट) - एचएससी-डी.एड बी.एससी- बी.एड किया हो।
ग्रेजुएट टीचर (लैंग्वेज सब्जेक्ट) - एचएससी-डी.एड बीए-बी.एड किया हो।
ग्रेजुएट टीचर (सोशियोलॉजी विषय) - एचएससी-डी.एड बीए-बी.एड किया हो।

इस तरह करना है आवेदन

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार पीडीएफ में उल्लिखित तिथि, समय और स्थान पर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।  इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अपने ओरिजनल और फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट्स लाने की सलाह दी जाती है। इसी के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आएं।

 

Virtual Counsellor