ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपटना विश्वविद्यालय : स्नातक में 31 अगस्त और पीजी में 21 सितम्बर तक आवेदन, देखें नया शैक्षणिक कैलेंडर

पटना विश्वविद्यालय : स्नातक में 31 अगस्त और पीजी में 21 सितम्बर तक आवेदन, देखें नया शैक्षणिक कैलेंडर

पटना विश्वविद्यालय ने इस साल कोरोना की वजह से तीसरी बार अपना शैक्षणिक कैलेंडर संशोधित किया है। विश्वविद्यालय की ओर से संशोधित कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया। नए कैलेंडर के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय...

पटना विश्वविद्यालय : स्नातक में 31 अगस्त और पीजी में 21 सितम्बर तक आवेदन, देखें नया शैक्षणिक कैलेंडर
वरीय संवाददाता,पटनाFri, 21 Aug 2020 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय ने इस साल कोरोना की वजह से तीसरी बार अपना शैक्षणिक कैलेंडर संशोधित किया है। विश्वविद्यालय की ओर से संशोधित कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया। नए कैलेंडर के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किये जाएंगे। वहीं पीजी के लिए आवेदन 21 सितम्बर तक होगा। स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक समाप्त कर ली जाएगी। स्नातक में नामांकन के लिए कॉलेज कोटा का फॉर्म विश्वविद्यालय में 15 अक्टूबर तक जमा करना होगा। रिएडमिशन 31 अक्टूबर तक होगा। वहीं बची हुई सीटों पर कैजुएल नामांकन 28 नवम्बर को होगा। नए सत्र की शुरुआत यूजी और पीजी में दो से पांच नवम्बर तक इंडक्शन मीट से होगी। विश्वविद्यालय की ओर से यूजी और पीजी दोनों की परीक्षा की तिथि निकाल दी गयी है। विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एनके झा ने बताया कि संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अब कोई तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। अभी तक 40 हजार छात्रों ने आवेदन कर दिया है। 

पीजी स्तरीय टेस्ट 
मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस    30 सितम्बर
पीएमआईआर    30 सितम्बर
एलएलएम    30 सितम्बर
एमएड    30 सितम्बर
एमए म्यूजिक    30 सितम्बर
एमए क्रिमिनोलॉजी    एक अक्टूबर
एमएससी बॉयोकैमेस्ट्री    एक अक्टूबर
एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी    एक अक्टूबर
एमएससी इन्वायरमेंटल साइंस    एक अक्टूबर
मास्टर इन सोशल वर्क    एक अक्टूबर
एमसीए    एक अक्टूबर
एमए ग्रामीण प्रबंधन    तीन अक्टूबर
एमए वीमेंस स्टडीज    तीन अक्टूबर 
एमए इन जर्नलिज्म    पांच अक्टूबर

स्नातक प्रवेश परीक्षा 
बीकॉम    26 सितम्बर
बीए    28 सितम्बर
बीएससी    29 सितम्बर
बीएफए    30 सितम्बर
बीलिब    30 सितम्बर

बीएससी इन कं. एप्लिकेशन    30 सितंबर
बीए इन कंप्यूटर एप्लिकेशन    1 अक्टूबर
बीबीए    5 अक्टूबर
बीएमसी    6 अक्टूबर

बीएसडब्ल्यू    7 अक्टूबर
बैचलर इन इंवा. साइंस    7 अक्टूबर
बैचलर इन बॉयोटेक्नोलॉजी    9 अक्टूबर
बैचलर इन फं. इंग्लिश    9 अक्टूबर

Virtual Counsellor