ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगा कंपनी सेक्रेटरी समेत नौ पदों पर नियुक्तियां

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगा कंपनी सेक्रेटरी समेत नौ पदों पर नियुक्तियां

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) ने विभिन्न श्रेणी के नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें कंपनी सेक्रेटरी, मैनेजर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद शामिल हैं। ये नियुक्तियां तीन वर्ष के अनुबंध के...

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगा कंपनी सेक्रेटरी समेत नौ पदों पर नियुक्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Mon, 25 Jun 2018 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) ने विभिन्न श्रेणी के नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें कंपनी सेक्रेटरी, मैनेजर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद शामिल हैं। ये नियुक्तियां तीन वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ई-मेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ई-मेल से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2018 है। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :

कंपनी सेक्रेटरी, पद : 01
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। 
- इसके साथ ही उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया का सदस्य भी होना चाहिए। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष। 
वेतन : 90000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

मैनेजर (टेक्निकल), पद : 03
योग्यता :
सिविल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष। 
वेतन : 85000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

मैनेजर (फाइनेंस एंड प्रोक्योरमेंट), पद : 01
योग्यता :
उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 85000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

मैनेजर (मॉनिटरिंग एंड इवेल्युशन), पद : 01
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीए/पीजीडीएम अथवा बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।  
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 85000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

मैनेजर (इंप्लीमेंटेशन एंड कंट्रोल), पद : 01
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीए/पीजीडीएम अथवा बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।  
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 85000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

मैनेजर (आईटी), पद : 01
योग्यता :
कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक अथ्वा एमसीए किया हो। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 85000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, पद 01
योग्यता :
जर्नालिज्म/मास कम्युनिकेशन अथवा समकक्ष में मास्टर डिग्री अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 70000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। 
                    - आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट http://patnanagarnigam.in  पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर यहां फ्लैश हो रहे PSCL Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब पुन: होमपेज पर वापस आएं और PSCL Application Form ऑप्शन को क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा। इसे पूरा भरें और स्कैन करके संबंधित प्रमाण पत्रों की कॉपियों के साथ निर्धारित तिथि तक ई-मेल के जरिए भेज दें। 

इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन पत्र : 

ई-मेल : patnasmartcity.pscl@gmail.com

महत्वपूर्ण तिथि : 

ई-मेल से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 05 जुलाई 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : http://patnanagarnigam.in 

ई-मेल : patnasmartcity.pscl@gmail.com

Virtual Counsellor