Patna High Court Recruitment 2023: पर्सनल असिस्टैंट के 36 पदों पर भर्ती, देखिए patnahighcourt.gov.in पर
Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टैंट के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट pa

Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टैंट के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पटना हाईकोर्ट के इस भर्ती अभियान में कुल 36 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। पटना हाईकोर्ट भर्ती के लि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2023 है। अभ्य्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तों व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन योग्यता :
जो भी अभ्यर्थी पर्सनल असिस्टैंट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों उन्हें किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री रखना जरूरी है। कम्प्यूटर अप्लीकेशन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से हों जो कम से कम 6 माह की अवधि वाला हो।
आयु सीमा - आवेदन की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01.01.2005 से पहले न हुआ हो।
चयन प्रक्रिया :
पटना हाईकोर्ट की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के जरिए होगा।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 1100 रुपए जमा कराने होंगे वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 550 रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट देख सकते हैं।
