ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमौका ! जेईई व नीट छात्रों के लिए हिन्दुस्तान एडुराइज इंडिया स्कॉलरशिप परीक्षा 9 जनवरी 2022 को

मौका ! जेईई व नीट छात्रों के लिए हिन्दुस्तान एडुराइज इंडिया स्कॉलरशिप परीक्षा 9 जनवरी 2022 को

इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का सुनहरा मौका है। छात्र-छात्राओं को यह मौका हिन्दुस्तान एडुराइज इंडिया स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 के जरिए मिल रहा है। छात्रवृत्ति के...

मौका ! जेईई व नीट छात्रों के लिए हिन्दुस्तान एडुराइज इंडिया स्कॉलरशिप परीक्षा 9 जनवरी 2022 को
वरीय संवाददाता,पटनाSat, 04 Dec 2021 03:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का सुनहरा मौका है। छात्र-छात्राओं को यह मौका हिन्दुस्तान एडुराइज इंडिया स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 के जरिए मिल रहा है।

छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों और कुछ अन्य महत्वपूर्ण शहरों में 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके तहत चयनित छात्र-छात्राओं को सौ फीसदी छात्रवृत्ति मिलेगी। टॉप-40 छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए एडुराइज इंडिया की तरफ से सारी सुविधाएं निःशुल्क दी जाएंगी। जेईई-नीट की तैयारी के साथ रहने एवं खाने पर 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप भी दी जायेगी। इसके अलावा अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा
कक्षा छह से बारह के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) पैटर्न पर आधारित होगी।

दो जनवरी 2022 तक होगा पंजीकरण
पंजीकरण की अंतिम तिथि दो जनवरी 2022 है। परीक्षा 09 जनवरी रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र 99 रुपये है। छात्र एडुराई की वेबसाइट www.eduriseindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या छात्र एडुराइज इंडिया के कार्यालय से फॉर्म लेकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

यहां उपलब्ध होगा फॉर्म :
- हिन्दुस्तान कार्यालय बुद्ध मार्ग पटना,
- आरा रमना पकरी चौक दुर्गा मंदिर के नजदीक
- हॉस्पिटल चौक टाउन हॉल के नजदीक बिहार शरीफ

- आंबेडकर चौक बेगूसराय
- योगिनीया कोठी रोड नियर गंगा सिंह कॉलेज रोड, छपरा

- छोटकी नवादा कॉटन मिल कंपाउंड, गया
- हाउस ऑफ एमएस हॉस्पिटल रोड टावर के नजदीक, हाजीपुर

- उजाये मार्केट जेपी चौक रेमंड शोरूम के नजदीक, सीवान
- नवादा हाउस ऑफ राजेंद्र प्रसाद सिंह नवादा, आरएमडब्ल्यू के कॉलेज के नजदीक

- एनएच 28 सादतपुर नियर सुधा डेहरी, मुजफ्फरपुर
- वसुंधरा कुटीर उमा सिनेमा के नजदीक, दरभंगा

- शरण नर्सिंग होम के पास, मोतिहारी
- लोअर नाथनगर रोड पर्वती, भागलपुर

- आदित्य कॉम्प्लेक्स इंडियन बैंक के ऊपर मिरचाई बाड़ी, कटिहार 

Virtual Counsellor