अवसर : आईटीआई के ढाई हजार युवाओं को मिलेगी औद्योगिक इकाईयों में ट्रेनिंग
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के करीब 2450 युवाओं को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में बतौर प्रशिक्षु काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आईटीआई के अधिकारियों ने विभिन्न औद्योगिक...
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के करीब 2450 युवाओं को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में बतौर प्रशिक्षु काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आईटीआई के अधिकारियों ने विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है। 31 मार्च 2021 तक इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। नए साल में आईटीआई के युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
21 जनवरी को फरीदाबाद औद्योगिक संघ (एफआईए) के साथ आईटीआई के अधिकारी एक कार्यशाला करेंगे। जिसमें युवाओं को बतौर प्रशिक्षु काम करने का मौका दिलवाने में अंतिम मौहर लगेगी। इससे युवाओरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इससे पहले युवाओं को अपना पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। इतना ही नहीं प्रदेश के सरकारी महकमों में आईटीआई पास युवाओं को ट्रैनिंग पर रखना शुरू कर दिया है। इसके तहत करीब दो सौ युवाओं की विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इसलिए जो आईटीआई पास युवा एंप्रेंटिशिप की तलाश में हैं, वे तुरंत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि उन्हें सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ मिल सके।
फरीदाबाद के औद्योगिक इकाईयों में अप्रेंटिस
आईटीआई के अधिकारी फरीदाबाद की सभी औद्योगिक इकाईयों में अप्रेंटिस की सुविधा चाहते हैं। आईटीआई के नोडल अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में जिलाधीश यशपाल यादव ने भी इसके लिए वर्ष 1961 में बने अधिनियम का जिक्र करते हुए इसे अनिवार्यता से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में सभी औद्योगिक इकाईयों को आईटीआई युवाओं को बतौर प्रशिक्षु काम करने का मौका देना होगा। इसलिए जो युवा अभी तक एंप्रेंटिशिप के लिए अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सका है, वह तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा लें। अगर उन्हें इसमें किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह सीधे संबंधित आईटीआई में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसी तरह ट्रैनिंग के बाद जो युवा प्राईवेट कंपनियों में रोजगार पाना चाहते हैं, वह पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा दें, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें उद्योगों में रोजगार मिलने का अवसर मिल सके।
सरकारी काम काज को भी मिलेगा अनुभव
अभी तक प्रदेश में आईटीआई पास छात्रों को सरकारी महकमों से एप्रेंटिशिप करने की योजना नहीं थी। इसके चलते युवा प्राईवेट कंपनियों से ही ट्रैनिंग कर पाते थे, लेकिन आईटीआई की स्टेनो हिन्दी व अंग्रेजी, ड्राफ्समैन सिविल समेत कई ट्रेडें ऐसी थी, जिनकी प्राईवेट कंपनियों को कोई जरूरत नहीं होती थी, ऐसे में ये छात्र एंप्रेंटिशिप करने से वंचित रह जाते थे। आईटीआई के बाद उनका किसी संस्थान से अनुभव न होने के कारण उन्हें रोजगार मिलने में काफी परेशानी झेलनी होती थी। जबकि सरकारी महकमों में इस तरह के पद खाली पडे़ रहते थे, जिसका खामियाजा स्टाफ की कमी के चलते आम जनता को झेलना पड़ता था। राज्य सरकार के इस कदम से जहां युवाओं के लिए रोजगार मिलने की एक नई उम्मीद बन गई है, वहीं सरकारी विभागों में काफी हद तक स्टाफ की कमी भी पूरी की जा सकेगी।
बृजेश मंगला, कनिष्क अपरेंटिस एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च तक 2450 युवाओं को एपं्रेटिस कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 21 जनवरी को एफआईए के साथ एक कार्यशाला है।
फरीदाबाद में आईटीआई की संख्या : सात
फरीदाबाद में उद्योग : लगभग 22 हजार
एक साल में औसतन छात्र करते हैं एप्रंेटिशिप : 1200 से 1500 के बीच
एप्रेंटिशिप के दौरान मिलेगा मानदेय
एक साल कोर्स वालों के लिए: 7700 रुपये प्रतिमाह
दो साल कोर्स वालों के लिए: 8050 रुपये प्रतिमाह
अन्य के लिए::7000 रुपये प्रतिमाह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।