ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरफॉरेस्टर समेत सात पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन

फॉरेस्टर समेत सात पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन

हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में सात पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में फॉरेस्टर, ड्राइवर, फॉरेस्ट गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य...

फॉरेस्टर समेत सात पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Sun, 29 Jul 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में सात पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में फॉरेस्टर, ड्राइवर, फॉरेस्ट गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2018 है। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :

फॉरेस्टर, पद : 01
योग्यता :
मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 

शारीरिक मापदंड : 
पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 
वॉक-
चार घंटे में 25 किलोमीटर
लंबाई- 165 सेंटीमीटर
सीना- बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 84 सेंटीमीटर। 

महिलाओं के लिए : 
वॉक-
चार घंटे में 14 किलोमीटर
लंबाई- 150 सेंटीमीटर

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 

वेतनमान : 19900 से 63200 रुपये प्रमिमाह। 

ड्राइवर, पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 

वेतनमान : 19900 से 63200 रुपये प्रमिमाह। 

फॉरेस्ट गार्ड, पद : 03

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 

शारीरिक मापदंड : 
पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 
वॉक-
चार घंटे में 25 किलोमीटर
लंबाई- 165 सेंटीमीटर
सीना- बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 84 सेंटीमीटर। 

महिलाओं के लिए : 
वॉक-
चार घंटे में 14 किलोमीटर
लंबाई- 150 सेंटीमीटर

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 

वेतनमान : 18000 से 56900 रुपये प्रतिमाह। 

मल्टी टास्किंग स्टाफ, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 

वेतनमान : 18000 से 56900 रुपये प्रतिमाह। 

चयन प्रक्रिया : 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट/स्किल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.icfre.org पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट्स ऑप्शन को क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- नये पेज पर Applications are invited...filling up the posts of Forester, Driver, Forest Guard and Multi Tasking Staff at Himalayan Forest Research Institute, Shimla लिंक के आगे पीडीएफ ऑप्शन को क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप का एक ए-4 साइज में प्रिंटआउट निकाल लें और दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित पते पर भेज दें। 
- जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजें, उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ...अवश्य अंकित करें। 

यहां भेजें आवेदन पत्र : 
द हेड ऑफ ऑफिस, रिक्रूटमेंट सेल, हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोनिफर कैम्पस, पंथाघाटी, शिमला, हिमाचल प्रदेश- 171013

महत्वपूर्ण तिथि :

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 17 अगस्त 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.icfre.org 
 

Virtual Counsellor