ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजामिया में छात्रों का पहली बार ऑनलाइन प्लेसमेंट

जामिया में छात्रों का पहली बार ऑनलाइन प्लेसमेंट

कोरोना के मद्देनजर जहां सभी विश्वविद्यालयों में अकादमिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं। वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्लेसमेंट जारी है। जामिया छात्रों को ऑनलाइन प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।...

जामिया में छात्रों का पहली बार ऑनलाइन प्लेसमेंट
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्ली Thu, 28 May 2020 08:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के मद्देनजर जहां सभी विश्वविद्यालयों में अकादमिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं। वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्लेसमेंट जारी है। जामिया छात्रों को ऑनलाइन प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह जामिया के सौ वर्ष के इतिहास में पहली बार है, जब छात्रों को अपने घरों में बैठे-बैठे ही विभिन्न रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और वे नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं।

जामिया प्लेसमेंट सेल के प्रमुख रेहम के सूरी के मुताबिक, कोरोना वायरस से बंदी के दौरान छात्रों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह ऑनलाइन प्लेसमेंट अभियान शुरू किया गया है। बनाए गए प्लेटफॉर्म में छात्रों को पंजीकरण करना होता है।

सूरी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेसमेंट में जिन छात्रों को कंपनियों की तरफ से रोजगार मिला है, उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है।

Virtual Counsellor