ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली में लीड से ऑनलाइन शिक्षा पकड़ेगी रफ्तार, ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल दीक्षा का दिल्ली वर्जन लीड तैयार

दिल्ली में लीड से ऑनलाइन शिक्षा पकड़ेगी रफ्तार, ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल दीक्षा का दिल्ली वर्जन लीड तैयार

राजधानी दिल्ली में अब 'लीड' के सहारे ऑनलाइन शिक्षा रफ्तार पकड़ेगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय व  राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीएआरटी) दिल्ली ने दीक्षा दिल्ली- लीड नाम से...

दिल्ली में  लीड से ऑनलाइन शिक्षा पकड़ेगी रफ्तार, ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल दीक्षा का दिल्ली वर्जन लीड तैयार
वरिष्ठ संवददाता,नई दिल्लीMon, 29 Jun 2020 08:28 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में अब 'लीड' के सहारे ऑनलाइन शिक्षा रफ्तार पकड़ेगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय व  राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीएआरटी) दिल्ली ने दीक्षा दिल्ली- लीड नाम से ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। यह पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा पोर्टल का दिल्ली वर्जन है।

छात्रों के लिए ऑडियो-विडीयो लैक्चर व ई जर्नल्स
लीड पोर्टल्स में छात्रों के लिए ओडियो- वीडियो लैक्चर के साथ ही ई जर्नल्स उपलब्ध होंगे। जिन्हें वह मोबाइल के माध्यम से आसानी से पढ़ - सुन सकेंगे। निदेशालय के शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा के मुताबिक दीक्षा पोर्टल पर दिल्ली सरकार का ई-प्लेटफार्म "लीड" 1 जुलाई को लांच हो रहा है। इस ई-प्लेटफार्म पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल हो रही सभी पाठ्य और ट्रेनिंग सामग्री को डिजिटली अपलोड किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से देश भर के टीचर्स न सिर्फ अपने इन्नोवेशंस को शेयर कर सकेंगे बल्कि एक दुसरे के अनुभवों से सीख भी सकेंगे।

Virtual Counsellor