ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीसीईसीई (पीई)-2018 में ऑनलाइन ई- काउंसलिंग आज से, देेखें bceceboard.bihar.gov.in

बीसीईसीई (पीई)-2018 में ऑनलाइन ई- काउंसलिंग आज से, देेखें bceceboard.bihar.gov.in

बीसीईसीई (पीई)-2018 के आधार पर सीट आवंटन को लेकर ऑनलाइन ई काउंसिलिंग रविवार से शुरू होगी। इसके माध्यम से राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों,  कुछ निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन...

बीसीईसीई (पीई)-2018 में ऑनलाइन ई- काउंसलिंग आज से, देेखें bceceboard.bihar.gov.in
वरीय संवाददाता,पटनाSun, 22 Jul 2018 11:19 AM
ऐप पर पढ़ें

बीसीईसीई (पीई)-2018 के आधार पर सीट आवंटन को लेकर ऑनलाइन ई काउंसिलिंग रविवार से शुरू होगी। इसके माध्यम से राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों,  कुछ निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन होगा।

परीक्षा में शामिल सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची 24 जून को बीसीईसीई की वेबसाइटपर उपलब्ध करा दी गई है। सफल अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार संस्थान व पाठ्यक्रम की च्वाइस फिलिंग करनी है। छात्र 28 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

बीसीईसीई के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग से संबंधित नियम पर्षद के वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं। इस वेबसाइटपर रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग से सबंधित कई प्रक्रिया और जानकारी उपलब्ध हैं। पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल 11433 सीटों के लिए 26958 यूनिक अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें