ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNVS Admission : नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल 2023 को होगी परीक्षा, आवेदन डेट 15 फवरी तक बढ़ी

NVS Admission : नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल 2023 को होगी परीक्षा, आवेदन डेट 15 फवरी तक बढ़ी

NVS Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए सकेंगे। आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने

NVS Admission : नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल 2023 को होगी परीक्षा, आवेदन डेट 15 फवरी तक बढ़ी
Alakha Singhसंवाददाता,पलवलTue, 07 Feb 2023 07:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

NVS Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए सकेंगे। आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दिया गया है। विद्यार्थी अब 15 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने दी।

जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर के प्राचार्य बालू राम मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार के नियमानुसार छात्र-छात्राओं का आरक्षण आरक्षित होगा। सत्र 2022-23 में जिला में कक्षा 5वीं में पढाई कर रहे सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हो, वह आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा आगामी 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते है।

Virtual Counsellor