ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNTPC recruitment: नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन में ट्रेनी के 60 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

NTPC recruitment: नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन में ट्रेनी के 60 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

NTPC recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनटीपीसी की इस भर्ती में ट्रेनी - फाइनैंस (CA/CMA), एग्जीक्यूटिव...

NTPC recruitment: नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन में ट्रेनी के 60 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 10 Mar 2022 08:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें


NTPC recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनटीपीसी की इस भर्ती में ट्रेनी - फाइनैंस (CA/CMA), एग्जीक्यूटिव ट्रैनी-फाइनैंस (MBA-Fin) और एग्जीक्टिव ट्रेनी-एचआर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की हायरिंग की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडीडेट्स एनटीपीसी की वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 मार्च है।

रिक्तियों का विवरण : 
एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 60 पदों में 20 पद ईटी फाइनैंस और 30 पद ईटी एचआर व बाकी पद अन्य के लिए हैं।

आयु सीमा - आवेदन की लास्ट डेट को अभ्यर्थी की उर्मी 29 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवेदन योग्यता - ट्रेनी फाइनैंस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए/सीएमए पास होना जरूरी है। वहीं ट्रेनी फाइनैंस पद के लिए अभ्यर्थियों को फाइनैंस में एमबीए या फाइनैंस के  साथ पीजीडीएम होना चाहिए। इसके अलावा ट्रेनी एचआर पद के लिए एचआर में एमबीए या संबंधित विषय में  पीजीडीएम होना जरूरी  है।

चयन प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद साक्षात्कार से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Direct link to apply

NTPC recruitment 2022 Notification

Virtual Counsellor