ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNTPC : 150 इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनीज की भर्ती करेगा

NTPC : 150 इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनीज की भर्ती करेगा

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने 150 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। नियुक्तियां इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनीज (ईईटीएस) के पदों पर की जाएंगी। गेट-2018 में भाग लेने वाले...

Punam हिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली Thu, 18 Jan 2018 05:38 PM

NTPC : 150 इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनीज की भर्ती करेगा

NTPC : 150 इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनीज की भर्ती करेगा1 / 2

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने 150 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। नियुक्तियां इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनीज (ईईटीएस) के पदों पर की जाएंगी। गेट-2018 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनीज (ईईटीएस), कुल पद : 150
विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इलेक्ट्रिशियन, पद : 35 (अनारक्षित-20)
 मेकेनिकल, पद : 55 (अनारक्षित-34)
 इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 40 (अनारक्षित-21)
 माइनिंग, पद : 20  (अनारक्षित-09)

योग्यता 
- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम बीई या बीटेक डिग्री हो। 
-बीई/बीटेक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें बीई/बीटेक डिग्री न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा।  
 
अधिकतम आयु : 31 जनवरी 2018 को 27 वर्ष। 

 वेतनमान : 24,900 से 50,500 रुपये।

 चयन और अंतिम तिथि के लिए अगली स्लाइड पर जाएं...

जरूरी सूचना

जरूरी सूचना2 / 2

जरूरी सूचना
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस ‌वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 
-एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में गेट-2018 का स्कोर कार्ड जरूर लेकर जाएं। 

आवेदन शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 
-गेट-2018 के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से इस पद के लिए आवेदन किया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट लॉगइन कर ऑनलाइन फॉर्म भरें।

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 31 जनवरी 2018 (रात 12:00 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
 फोन : 0120-4947411/ 4947653
 ई-मेल : recruitment@ntpc.co.in