ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNTA ने UGC NET , IGNOU Open MAT और JNUEE समेत कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ाई

NTA ने UGC NET , IGNOU Open MAT और JNUEE समेत कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ाई

NTA UGC NET 2020 IGNOU OPENMAT 2020 JNUEE  CSIR UGC NET AIAPGET Exams 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कई अहम प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। मानव संसाधन...

NTA ने UGC NET , IGNOU Open MAT और JNUEE समेत कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 16 Jun 2020 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

NTA UGC NET 2020 IGNOU OPENMAT 2020 JNUEE  CSIR UGC NET AIAPGET Exams 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कई अहम प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा, 'छात्रों की ओर से आए कई अनुरोधों और कोविड-19 महामारी के कारण उनके समक्ष आ रहीं मुश्किलों को देखते हुए मैंने डीजी एनटीए को कई परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने की सलाह दी है।'

NTA ने UGC NET , CSIR NET, Ignou Phd और OPENMAT (MBA), JNUEE , AIAPGET-2020 और ICAR परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। इससे पहले इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 थी। इससे पहले भी कई बार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है। 

hrd minister tweet - nta ugc net 2020 ignou openmat 2020 jnuee  csir ugc net aiapget exams 2020

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी प्रवेश परीक्षाओं, बोर्ड परीक्षाओं और तमाम विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में देरी हो रही है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर साल जून में किया जाता रहा है लेकिन इस बार जून अंत तक आवेदन की प्रक्रिया ही चलेगी। अन्य परीक्षाओं में भी देरी होगी। परीक्षाओं की डेट को लेकर अभी अपडेट आना बाकी है। 

Virtual Counsellor