ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजेईई और नीट की तैयारी के लिए एनटीए ने अभ्यास एप लांच किया

जेईई और नीट की तैयारी के लिए एनटीए ने अभ्यास एप लांच किया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) ने परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। नेशनल टेस्ट अभ्यास नाम के इस एप को बुधवार को लांच किया गया। इसके माध्यम से इंजीनियरिंग, जेईई और नीट जैसी...

जेईई और नीट की तैयारी के लिए एनटीए ने अभ्यास एप लांच किया
वरीय संवाददाता,रांची Thu, 21 May 2020 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) ने परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। नेशनल टेस्ट अभ्यास नाम के इस एप को बुधवार को लांच किया गया। इसके माध्यम से इंजीनियरिंग, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है । इस पर रोज एक पेपर जारी किया जाएगा। तीन घंटे के इस पेपर को हल कर छात्र परीक्षा से पहले अपनी तैयारियों को परख सकते हैं। इसका स्कोर भी उसी समय जारी कर दिया जाएगा।

एनटीए की हर जानकारी मिलेगी : एनटीए के मुताबिक फिलहाल इसमें इंजीनियरिंग की जेईई मेन और मेडिकल की नीट यूजी परीक्षाओं का विकल्प पेश किया है। बहुत जल्द इसमें एनटीए की ओर से आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट सीएसआईआर नेट समेत अन्य सभी परीक्षाओं के सवाल दिए जाएंगे। साथ ही छात्रों को अन्य जानकारी भी दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें