ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNTA CISR UGC NET 2019: सीएसआईआर-यूजीसी नेट में 3 भागों में रहेंगे प्रश्न

NTA CISR UGC NET 2019: सीएसआईआर-यूजीसी नेट में 3 भागों में रहेंगे प्रश्न

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट का विस्तृत ब्योरा जारी कर दिया है। एनटीए के मुताबिक परीक्षा का पेपर तीन भागों में होंगे- ए, बी और सी। कुल पांच विषयों, केमिकल साइंसेज, अर्थ...

NTA CISR UGC NET 2019: सीएसआईआर-यूजीसी नेट में 3 भागों में रहेंगे प्रश्न
वरीय संवाददाता,पटनाSat, 14 Sep 2019 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट का विस्तृत ब्योरा जारी कर दिया है। एनटीए के मुताबिक परीक्षा का पेपर तीन भागों में होंगे- ए, बी और सी। कुल पांच विषयों, केमिकल साइंसेज, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज के लिए परीक्षा होनी है। 

परीक्षा के पैटर्न के मुताबिक केमिकल साइंसेज के प्रथम भाग में 20 प्रश्न होंगे। इसमें अधिकतम 15 प्रश्नों का जवाब देना होगा। इस भाग में एक सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे। वहीं दूसरे भाग में 40 प्रश्न होंगे। इसमें 35 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसमें भी प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे, जबकि तीसरे भाग में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 25 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसमें एक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। इस तरह कुल 200 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान भी किया गया है। 

भाग ए और बी में एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक कटेगा, जबकि भाग सी में एक गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा। इसी तरह अर्थ, एटमोसफेरिक, ओसियन एंड प्लेनाटरी साइंसेज में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों का होगा। इसमें पहले भाग में 20, दूसरे भाग में 50 और तीसरे भाग में 80 प्रश्न होंगे। इसमें 0.05 और 1.32 अंक नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है। इसी तरह लाइफ साइंसेज में 200 अंकों के 145 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 प्रथम भाग में 20, दूसरे भाग में 50 और तीसरे भाग में 75 प्रश्न होंगे। इसमें 0.5 और एक नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है। मैथमेटिकल साइंसेज में 200 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके प्रथम भाग में 20, दूसरे भाग में 40 और तीसरे भाग में 60 प्रश्न होंगे। इसमें 0.5 और 0.75 नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है। फिजिकल साइंस में 200 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भाग एक में 20, दूसरे में 25 और तीसरे में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 0.5, 0.875 और 1.25 नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है। 
 
सीएसआईआर-यूजीसी नेट 15 दिसंबर को
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित सीएसआईआर-यूजीसी नेट 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा दो शिफ्टों -9.30 से 12.30 बजे और 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। इसके लिए आवेदन नौ सितंबर से शुरू हो गया, जो नौ अक्टूबर तक चलेगा। प्रवेश पत्र नौ नवंबर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

पटना सहित सात शहरों में परीक्षा:
बिहार में सीएसआईआर-यूजीसी नेट सात शहरों में भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और आरा में आयोजित किया जाएगा।

Virtual Counsellor