Hindi Newsकरियर न्यूज़Not able to apply for BPSC teacher recruitment here is the opportunity for teachers posts in LAHDSSRB

अगर BPSC शिक्षक भर्ती के लिए नहीं कर पाएं हैं आवेदन, तो यहां मिल रहा है टीचर्स के पदों पर मौका

अगर आप किसी वजह से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से चूक गए है तो आप यहां टीचर्स के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें- भर्ती के बारे में।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 07:48 PM
share Share

Teacher Recruitment 2024: अगर आप लंबे समय से टीचर्स के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं और बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टीचर्स के पदों पर कहां आवेदन कर सकते हैं।

लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट सबऑर्डिनेट सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (LAHDSSRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 142 टीचर्स के  पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

टीचर्स की भर्ती के लिए कुल 142 पदों पर घोषणा की गई है। सब्जेक्ट वाइज टीचर के पद इस प्रकार है।

टीचर- 7 पद
टीचर (साइंस और मैथ्स)- 106 पद
टीचर (लैग्वेंज भोटी)- 9 पद
टीचर (लैग्वेंज उर्दू)- 5 पद
टीचर (लैग्वेंज हिंदी)- 5 पद
टीचर (स्पेशल एजुकेटर)- 10 पद

शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed), सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी (CTET) I और II क्लियर किया है वह टीचर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।  उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 1983 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवार का चयन केवल लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जो एक ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न शामिल होंगे। लिखित परीक्षा की कुल समय 1 घंटा 30 मिनट का होगा।

ऐसे करना है आवेदन

टीचर्स के पदों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.lahdssrb.in  पर जाकर आवेदन करना होगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें। बता दें, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें