ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएनएलसी में ग्रेजुएट ट्रेनियों की 259 भर्तियां, मिलेगी शानदार सैलरी

एनएलसी में ग्रेजुएट ट्रेनियों की 259 भर्तियां, मिलेगी शानदार सैलरी

एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनियों की 259 भर्तियां निकाली गई हैं। इनके लिए 17 मई तक www.nlcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां इंजीनियरिंग की विभिन्न श्रेणियों,...

एनएलसी में ग्रेजुएट ट्रेनियों की 259 भर्तियां, मिलेगी शानदार सैलरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 10 Apr 2020 09:55 AM
ऐप पर पढ़ें

एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनियों की 259 भर्तियां निकाली गई हैं। इनके लिए 17 मई तक www.nlcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां इंजीनियरिंग की विभिन्न श्रेणियों, फाइनेंस और ह्यूमेन रिसोर्स में की जाएंगी। इंजीनियरिंग से जुड़े पदों के लिए संबंधित श्रेणी में बीटेक मांगा गया है। फाइनेंस के लिए सीए, एमबीए मांगा गया है। जबकि ह्यूमेन रिसोर्स के लिए एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएशन मांगी गई है। योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। पहले इऩ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अपैल थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है।

वैकेंसी 
मैकेनिकल - 125
इलेक्ट्रिकल (ईईई) - 65
इलेक्ट्रिकल (ईसीई) - 10
सिविल - 5
कंट्रोल एंड इंस्ट्र्यूमेंटेशन - 15
कंप्यूटर - 5
माइनिंग - 5
जियोलॉजी - 5
फाइनेंस - 9
ह्यूमेन रिसोर्स - 10

आयु सीमा 

अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आयु में ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।  

नोटिफिकेशन का लिंक

वेतनमान - सबसे पहले एक साल की ट्रेनिंग होगी। उस दौरान 50,000-1,60,000 (ई-2 ग्रेड) वेतनमान के हिसाब से 50,000 बेसिक पे मिलेगी। ट्रेनिंग के बाद ई3 ग्रेड में ले लिया जाएगा। तब 60,000 बेसिक पे के साथ 60,000-1,80,000 रुपये का वेतनमान मिलेगा। 

चयन
पहले कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट होगा। इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन की फीस 854 रुपये है। एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन की फीस निशुल्क है। हालांकि फिलहाल उन्हें 354 रुपये का भुगतान करना होगा जो कि रिफंडेबल होगा। 
 

Virtual Counsellor