ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर ने 55 पदों के लिए मांगे आवेदन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर ने 55 पदों के लिए मांगे आवेदन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी रायपुर) ने एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 55 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्ति संस्थान के विभिन्न विभागों में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों...

Punamहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Thu, 07 Dec 2017 11:38 AM

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर ने 55 पदों के लिए मांगे आवेदन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर ने 55 पदों के लिए मांगे आवेदन1 / 2

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी रायपुर) ने एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 55 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्ति संस्थान के विभिन्न विभागों में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन जमा हुए आवेदन की हार्डकॉपी को डाक से तय पते पर भेजना भी होगा। पद, योग्यता और आवेदन की जानकारी के लिए आगे पढ़ें ...

एसोसिएट प्रोफेसर, कुल पद : 55
विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
अप्लाइड जियोलॉजी, पद : 01
आर्किटेक्चर, पद : 03
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, पद : 02
बायो टेक्नोलॉजी, पद : 02
केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 01
केमिस्ट्री, पद : 01
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 06
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पद : 05
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 06
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, पद : 05
ह्यमैनिटीज एंड सोशल साइंस, पद : 03
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 06
मैथमेटिक्स, पद : 04
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 05
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, पद : 04
कंप्यूटर एप्लीकेशन, पद : 01 

योग्यता (विभाग के अनुसार)
इंजीनियरिंग विभाग के लिए
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के साथ बीई या बीटेक और एमई/एमटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। साथ ही संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री हो। 

आर्किटेक्चर विभाग के लिए
-प्रथम श्रेणी के साथ बीआर्क और एमआर्क/एमप्लान या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित विभाग के विषय में पीएचडी डिग्री हो।  

नॉन इंजीनियरिंग विभाग के लिए
-विभाग से संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री हो। बैचलर और मास्टर डिग्री प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। 
अधिकतम आयु : 60 वर्ष। 
वेतन : 1,39, 600 रुपये। 
 
अंतिम तिथि के लिए अगली स्लाइड देखें...

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया 2 / 2

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। 

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन शुल्क के रिसीट को आवेदन के हार्डकॉपी के साथ भेजना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : एनआईटी की वेबसाइट लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। अंत में सफलतापूर्वक जमा हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालें। फिर प्रिंटआउट को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें प्रिंटआउट : रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर, रायपुर-492010, छत्तीसगढ़

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0771-2252700
ई-मेल : recruitmentcell@nitrr.ac.in,technical_help@nitrr.ac.in
वेबसाइट : www.nitrr.ac.in

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 दिसंबर 2017 (दोपहर 12 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 22 दिसंबर 2017 (शाम 05:30 बजे तक)