ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNIRF rankings 2023:7वीं बार डीयू का मिरांडा हाउस बना बेस्ट कॉलेज, IISC, JNU, जामिया देश की टॉप यूनिवर्सिटी, IIT मद्रास ओवरऑल टॉप पर

NIRF rankings 2023:7वीं बार डीयू का मिरांडा हाउस बना बेस्ट कॉलेज, IISC, JNU, जामिया देश की टॉप यूनिवर्सिटी, IIT मद्रास ओवरऑल टॉप पर

इंडियन इंस्टीट्यूट एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले स्थान पर फिर से शुमार हो गया है। पिछले पांच सालों से आईआईटी मद्रास देश का टॉप इंस्टीट्यूट रहा है। इसके बाद दूसरे पर आईआईएससी बेंगलुरु और फिर आईआईटी दिल्ली

NIRF rankings 2023:7वीं बार डीयू का मिरांडा हाउस बना बेस्ट कॉलेज,  IISC, JNU, जामिया देश की टॉप यूनिवर्सिटी, IIT मद्रास ओवरऑल टॉप पर
Anuradha Pandeyलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 05 Jun 2023 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी मद्रास एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले स्थान पर फिर से शुमार हो गया  है। पिछले पांच सालों से आईआईटी मद्रास देश का टॉप इंस्टीट्यूट रहा है। इसके बाद दूसरे पर आईआईएससी बेंगलुरु और फिर आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे हैं।  आपको बता दें कि आज सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैकिंग सोमवार को जारी की गईं। इस लिस्ट में कई कैटेगरी में टॉप 10 शिक्षण संस्थानों की लिस्ट निकाली गई हैं, जैसे टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, बेस्ट कॉलेज आदि। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज लगातार सातवीं बार देश के टॉप कॉलेज में अपनी जगह पर टिका रहा है। केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज NIRF 2023 rankings जारी की। कुल 13 कैटेगरी में रैंकिंग दी गई, इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मसी, लॉ, मेडिकल, आर्किटेक्चर, डेंटल, रिसर्च, एग्रीकल्चर और इनोवेशन हैं। एग्रीकल्चर और अलाइड सेक्टर कैटेगरी को इस साल जोड़ा गया है। बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में टॉप 10 में से 5 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं। इसके बाद हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर और प्रेसीडेंसी कॉलेज तीसरे स्थान पर है।

NIRF Rankings 2023: देश में आईआईटी मद्रास टॉप शिक्षण संस्थान, इस लिस्ट में और किसका नाम यहां देखें

NIRF रैंकिंग 2023: Top College मिरांडा हाउस पहले स्थान पर लगातार सातवीं बार

1. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली

2. हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली

3. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई

4. पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर

5. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

6. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली

7. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

8. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता

9. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली

10. लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली

What is NIRF Ranking: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है। देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई है।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 लाइव: top Universities

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु

2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

3. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

4. जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता

5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

6. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल

7. अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर

8.वेल्लोर इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

9. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़