ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरNIRF Ranking 2024: नीट की काउंसलिंग से पहले पढ़ लें देश के Top मेडिकल कॉलेजों की लेटेस्ट लिस्ट, टॉप पर दिल्ली एम्स

NIRF Ranking 2024: नीट की काउंसलिंग से पहले पढ़ लें देश के Top मेडिकल कॉलेजों की लेटेस्ट लिस्ट, टॉप पर दिल्ली एम्स

NIRF Ranking 2024 Top Medical Colleges;आपको बता दें कि 14 अगस्त से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर आप भी टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो यहां आप देश के टॉ

NIRF Ranking 2024: नीट की काउंसलिंग से पहले पढ़ लें देश के Top मेडिकल कॉलेजों की लेटेस्ट लिस्ट, टॉप पर दिल्ली एम्स
Anuradha Pandeyलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा शिक्षा मंत्रालय ने कर दी है।  इस साल भी एम्स दिल्ली देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में पहले पायदान पर रहा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं लगातार सात साल से यह पहले स्थान पर काबिज है। 2028 से 2024 तक लगातार एम्स देश के मेडिकल कॉलेजों में नंबर वन पर है। 

यहां है साल 2024 के टॉप मेडिकल कॉलेज

रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi)
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
रैंक 4: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, 
रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
आपको बता दें कि 14 अगस्त से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर आप भी टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो यहां आप देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं। देशभर में ये संस्थान एमबीबीएस सहित अन्य मेडिकल कोर्सेज के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए आपको रैंक के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। 

कैसे तैयार होती है रैंकिग
आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि यह रूपरेखा देश भर के संस्थानों को रैंक करने के लिए एक पद्धति की रूपरेखा तैयार करती है। यह सिस्टम विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए बड़े पैरामीटर की पहचान करने के लिए एमएचआरडी द्वारा गठित एक कोर समिति द्वारा की गई ओवरऑल सिफारिशों की व्यापक समझ पर आधारित है। पैरामीटर मोटे तौर पर टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेप्शन को कवर करते हैं।

क्या है NIRF रैंकिंग
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है। देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई है। इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी। प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे। लेकिन अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।


यहां है साल 2023 के टॉप मेडिकल कॉलेज

रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi)
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
रैंक 4: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, 
रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
रैंक 6: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
रैंक 7: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
रैंक 8: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
रैंक 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
रैंक 10: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम


 

Virtual Counsellor