NIRF Ranking 2024: ये हैं देश के टॉप कॉलेज, डीयू के 6 कॉलेज टॉप 10 में, पहली बार हिन्दू कॉलेज टॉप पर
NIRF Ranking 2024:आज सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैकिंग सोमवार को जारी की गईं। इस लिस्ट में कई कैटेगरी में टॉप 10 शिक्षण संस्थानों की लिस्ट निकाली गई हैं, जैसे टॉप 10 यून
बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी का दबदबा कायम रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी 10 में से 6 देश के टॉप कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं। इस वर्ष डीयू का हिन्दू कॉलेज मिरांडा कॉलेज को पछाड़कर देश का बेस्ट कॉलेज करार दिया गया है। मिरांडा हाउस इस साल फिसलकर दूसरे नंबर पर चला गया है और पहले नंबर पर पहली बार हिंदू कॉलेज ने जगह बनाई है। इससे पहले पिछले साल हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर और मिरांडा हाउस पहले स्थान पर था। आपको बता दें कि आज सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैकिंग सोमवार को जारी की गईं। इस लिस्ट में कई कैटेगरी में टॉप 10 शिक्षण संस्थानों की लिस्ट निकाली गई हैं, जैसे टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, बेस्ट कॉलेज आदि। पिछले साल की बात करें तो कॉलेज रैंकिंग 2023 के अनुसार, मिरांडा हाउस ने 74.81 के स्कोर के साथ टॉप पर था, जबकि हिंदू कॉलेज को 72.39 स्कोर के साथ दूसरा और प्रेसीडेंसी कॉलेज को 71.18 स्कोर के साथ टॉप 3 मिला था।
ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास
सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सरकार की इस रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का बेस्ट संस्थान बना है। वहीं आईआईएससी, बेंगलुरु देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी और एम्स दिल्ली बेस्ट मेडिकल कॉलेज बने हैं।
3 नई कैटेगरी जोड़ी गई
इस वर्ष 3 नई कैटेगरी स्टेट यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी की कैटेगरी जोड़ी गई है। इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय को रैंकिंग में हिस्सा लेने के लिए 10885 आवेदन मिले थे।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव: देश के बेस्ट कॉलेज
1.हिंदू कॉलेज, दिल्ली
2.मिरांडा हाउस, दिल्ली
3.सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
4.राम कृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता
5.आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
6.सेंट सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
7.पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर
8.लोयोला कॉलेज, चेन्नई
9.किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
10.लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली
NIRF रैंकिंग में पिछले साल लगभग 8686 इंस्टीट्यूट ने भाग लिया था। एनबीए की सेक्रेटरी सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि 2015 में NIRF के लॉन्च होने के बाद NIRF रैंकिंग के लिए अप्लाई करने वाले इंस्टीट्यूट में 150 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
पिछले साल की NIRF रैंकिंग 2023: Top College
1. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
2. हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
3. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
4. पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर
5. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
6. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली
7. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
8. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता
9. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली
10. लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली