ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएनआईटी दुर्गापुर नौ पदों पर करेगा नियुक्तियां, भेजें आवेदन

एनआईटी दुर्गापुर नौ पदों पर करेगा नियुक्तियां, भेजें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) दुर्गापुर ने कई पदों पर नौ रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर रिसर्च इंजीनियर, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, टेम्पररी स्टाफ और प्रोजेक्ट स्टूडेंट एसोसिएट नियुक्त...

एनआईटी दुर्गापुर नौ पदों पर करेगा नियुक्तियां, भेजें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीWed, 08 Nov 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) दुर्गापुर ने कई पदों पर नौ रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर रिसर्च इंजीनियर, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, टेम्पररी स्टाफ और प्रोजेक्ट स्टूडेंट एसोसिएट नियुक्त होंगे। ये नियुक्तियां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक या ई-मेल के जरिए अपने आवेदन भेज सकते हैं। 

 

रिसर्च इंजीनियर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमई या एमटेक डिग्री हो। 
फेलोशिप : 30,000 रुपये प्रतिमाह। 

प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर/ रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमई या एमटेक डिग्री हो। 
फेलोशिप : 20,000 रुपये प्रतिमाह। 

टेम्पररी स्टाफ (डाटा कलेक्शन), पद : 01
योग्यता : 12वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही कंप्यूटर साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा हो। 
फेलोशिप : 10,000 रुपये प्रतिमाह। 

प्रोजेक्ट स्टूडेंट एसोसिएट, पद : 06
योग्यता : संबंधित ब्रांच में बीटेक हो। या एमसीए हो। साथ ही प्रोग्रामिंग स्किल हो। 
फेलोशिप : 5,000 रुपये प्रतिमाह। 

चयन -  इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा। 

यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए CAREERS लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Careers@NITDGP सेक्शन में मौजूद Advertisement for CityProbe Scholars staff Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। 

डाक/ ई-मेल से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 17 नवंबर 2017

 

 

 

Virtual Counsellor