ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNIFT में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद पर 16 वैकेंसी

NIFT में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद पर 16 वैकेंसी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में कुल 16 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद पांच वर्ष के...

NIFT में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद पर 16 वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Feb 2019 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में कुल 16 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद पांच वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2019 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है : 

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, पद : 16 (अनारक्षित- 09)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिन्दी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही डिग्री लेवल पर अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। अथवा 
- अंग्रेजी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही डिग्री लेवल पर हिन्दी एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। अथवा 
- किसी भी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होने के साथ डिग्री लेवल पर हिन्दी और अंग्रेजी अनिवार्य विषय होना चाहिए। 
- इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी से अंगेजी ट्रांसलेशन और वाइस वर्षा में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- केंद्रीय/राज्य सरकार के ऑफिस अथवा केंद्र सरकार के संरक्षित कार्यालयों में ट्रांसलेशन कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

Junior Engineer 2019: एसएससी जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन शुरू

 वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये। 

आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। आयु की गणना 07 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- आयु में छूट का लाभ केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा। इसके तहतह एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

NPCIL Recruitment 2019: ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट समेत 22 पदों पर भर्तियां

एम्स भोपाल में 191 पदों पर भर्तियां होगी

चयन प्रक्रिया : योग्यत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे। दोनों के लि 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
- लिखित परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी विषय से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।  

आवेदन शुल्क : 
- 1000 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (www.nift.ac.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नीचे की ओर WE ARE HIRING सेक्शन नजर आएगा। 
- इसके अंतर्गत रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस, एप्लाई ऑनलाइन एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। 
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च 2019 

वेबसाइट : www.nift.ac.in

BARC Recruitment 2019: UDC व स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां

ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर के 402 पदों पर भर्तियां, www.wbhrb.in से करें आवेदन

कांस्टेबल के 8419 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Virtual Counsellor