ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNIACL recruitment 2018: ग्रेजुएट्स के लिए 685 वैकेंसी, सैलरी 40,000 प्रति माह, 31 जुलाई तक करें आवेदन

NIACL recruitment 2018: ग्रेजुएट्स के लिए 685 वैकेंसी, सैलरी 40,000 प्रति माह, 31 जुलाई तक करें आवेदन

NIACL recruitment 2018: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट (क्लास III कैडर) के पद 685 वैकेंसी निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार newindia.co.in...

NIACL recruitment 2018: ग्रेजुएट्स के लिए 685 वैकेंसी, सैलरी 40,000 प्रति माह, 31 जुलाई तक करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 17 Jul 2018 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

NIACL recruitment 2018: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट (क्लास III कैडर) के पद 685 वैकेंसी निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अनिवार्य योग्यता
उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो। एवं उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा हो वहां की क्षेत्रीय भाषा का उसे ज्ञान हो। 

आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। 
ST/SC कैटेगरी के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC कैटेगरी के युवाओं को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

पेय स्केल - 14435·840(1 )·15275·915(2)·171 05·1030(5)·22255·1195(2)·24645·1455(3)·2901 0·1510(2)·32030·161 0(5)·40080.

चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व रीजनल लेंग्वेज टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेन परीक्षा में पास होन वाले शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा का टेस्ट भी देना होगा। 

प्री परीक्षा का प्रारूप
1 घंटे का 100 मार्क्स का ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा। पेपर में तीन सेक्शन होंगे- इंग्लिश (30 मार्क्स, 30 प्रश्न), रीजनिंग (35 प्रश्न, 35 प्रश्न), न्यूमेरिकल एबिलिटी- 35 प्रश्न, 35 मार्क्स। इस परीक्षा की संभावित तिथि 8 व 9 सितंबर है। 

NIACL assistant recruitment 2018: यूं करें एप्लाई 
- www newindia.co.in के Recruitment सेक्शन पर जाएं। 
- APPLY ONLINE के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। 
- FINAL SUBMIT करें। 
- 'PAYMENT' टैब पर क्लिक कर एग्जाम फीस भरें। 
- SUBMIT बटन पर क्लिक करें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें