ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली 2000 से ज्यादा भर्तियां, 8 जुलाई तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली 2000 से ज्यादा भर्तियां, 8 जुलाई तक करें आवेदन

NRHM UP Recruitment 2018: नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर 2000 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। इन पदों में ब्लॉक मैनेजर, पाथोलॉजिस्ट, डेंटल सर्जन, न्यूट्रीशनिस्ट,...

उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली 2000 से ज्यादा भर्तियां, 8 जुलाई तक करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Jun 2018 08:59 AM
ऐप पर पढ़ें

NRHM UP Recruitment 2018: नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर 2000 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। इन पदों में ब्लॉक मैनेजर, पाथोलॉजिस्ट, डेंटल सर्जन, न्यूट्रीशनिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, नर्स, सोशल वर्कर, काउंसलर, अकाउंटेंट आदि शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई है। इन पदों पर चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 

कुल पद: 2390

पद एवं रिक्तियां 
ब्लॉक अकाउंट मैनेजर: 57
ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर: 4
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर: 55
ब्लड बैंक सर्विस: 4
पाथोलॉजिस्ट: 5
न्यूट्रीशनिस्ट/फीडिंग डेमोस्ट्रेटर: 6
डेंटर सर्जन: 22
आयुष एमओ: 71
केस रजिस्ट्री असिस्टेंट : 13
क्लिकनिकल साइकोलॉजिस्ट : 1
कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट : 7
मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूएशन ऑफिसर : 12
साइकेट्रिक नर्स: 2
साइकेट्रिक सोशल वर्कर: 4
वार्ड असिस्टेंट/ओर्डर्ली : 3
डेंटल असिस्टेंट : 4
डेंटर हायजीनिस्ट : 4
डेंटल सर्जन : 3
ई डोनेशन काउंसिलर : 1
ई सर्जन: 4
ओप्थेल्मिक असिस्टेंट: 1
जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर : 54
एपिडमिलॉजिस्ट/ जिला कार्यक्रम अधिकारी: 46
फाइनेंस-कम-लॉजिस्टिक सलाहकार: 26
जनरल फिजिशियन - सीसीयू कॉर्डियोलॉजिस्ट : 4
फिजियोथेरेपिस्ट: 20
काउंसलर: 85
जनरल फिजिशियन- 67
कंसलटेंट मेडिसिन : 48
फिजियोथेरेपिस्ट: 14
रिहेबिलिएशन वर्कर: 29
मल्टी टास्क वर्कर : 6
पेलेटिव केयर फिजिशियन : 7
ऑडियोलॉजिस्ट : 19
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट : 12
ईएनटी सर्जन: 1
श्रवण संबंधी समस्याओं से ग्रस्त बच्चों के लिए प्रशिक्षक: 14
जिला कंसल्टेंट : 42
साइकोलॉजिस्ट/काउंसलर : 35
सोशल वर्कर - : 35
केयर रजिस्ट्री असिस्टेंट : 30
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट : 30
कम्युनिटी लेवल साइकोलॉजिस्ट: 300
कम्युनिटी नर्स : 30
कंसलटेंट साइकेट्ररिस्ट: 30
मॉनिटरिंग एं इवेल्यूएशन ऑफिसर - : 30
साइकेट्ररिस्ट नर्स : 30
साइकेट्ररिस्ट सोशल वर्कर - : 30
वार्ड असिस्टेंट - : 30
डाटा मैनेजर : 1
मेडिकल ऑफिसर : 58
स्टेट कंसल्टेंट (AES/JE): 1
जिला डाटा मैनेजर - : 5
एपिडिमियोलॉजिस्ट : 5
जिला लेप्रोसी कंसल्टेंट : 8
पेरामेडिकल वर्कर : 64
साइकोथेरेपिस्ट : 5
जिला वीबीडी कंसल्टेंट : 3
अकाउंटेंट : 4
अकाउंटेंट एसटीडीसी: 1
कंसलटेंट आरटीपीएमयू: 2
काउंसलर डीआरटीबी सेंटर  : 3
जिला पीएमडीटी/टीबी एचआईवी कॉर्डिनेटर : 6
जिला पीपीएम: 5
जिलो प्रोग्राम कॉर्डिनेटर : 5

डीआरटीबी सेंटर एसए: 1

एसपीयूटीयूएम माइक्रोस्कोपिस्ट : 9

स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट: 1
एसटीएलएस-सीनियर ट्यूबरोकुलोसिस लेबोरेट्री सुपरवाइजर : 18
एसटीएस सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर : 107
ट्यूबरोकुलोसिस हेल्थ विजिटर - टीबीएचवी: 33

फार्मासिस्ट : 54
फिजिशियन (UCHC): 8
रेडियोलॉजिस्ट (UCHC): 8
नर्सिंग फैकल्टी : 27
डाटा एंट्री ऑपरेटर कम प्रोग्राम असिस्टेंट: 3
रिस्क मैनेजर : 5
एक्स रे टेक्नीशियन : 12
एमओ आयुष (महिला): 247
एमओ आयुष (पुरुष): 95
पेरामेडिक्स फार्मासिस्ट: 121
ऑडियोलॉजिस्ट : 2
डेंटल टेक्नीशियन : 2
एवं अन्य 

चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। 
और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए upnrhm.gov.in पर जाएं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें