NEET UG : 4-5 अंक के फेर में फंसे नीट के होनहार छात्र, बुरी तरह गिरी कइयों की रैंक
नीट में मार्क्स घटने से लाखों स्टूडेंट्स की मेरिट लड़खड़ा गई। कोई आगे चला गया तो कोई पीछे। सही विकल्प होने पर चार अंक मिल गए। छोड़ने पर चार अंक चले गए और गलत हो जाने पर पांच अंक कम हो गए।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2024) के एक विवादित प्रश्न का सही विकल्प दो के स्थान पर चार होने जाने से मेरिट ही लड़खड़ा गई। कोई मेरिट में आगे चला गया तो कोई नीचे आ गया। सही विकल्प होने पर चार अंक मिल गए। छोड़ने पर चार अंक चले गए और गलत हो जाने पर पांच अंक कम हो गए। इसने मेरिट को बदल दिया। किसी ने लंबी छलांग लगा दी तो किसी को नुकसान हो गया। छात्रों ने इस पर नाराजगी जताई।
नीट का परिणाम पहले चार जून को और फिर 30 जून को घोषित हुआ था। परीक्षा दोबारा होने को लेकर लंबे समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही। कुछ छात्रों की दोबारा परीक्षा हुई जिसका संशोधित परिणाम आया। इसके बाद एक प्रश्न के उत्तर को लेकर विवाद हो गया कि दूसरा विकल्प सही है अथवा चौथा। सुप्रीम कोर्ट के स्तर से तय हो सका कि कौन सा विकल्प सही है। इसके बाद संशोधित मेरिट ने परिणाम बदल दिए।
मेरिट में ऐसे दिखा उतार-चढ़ाव
सौम्या गुप्ता बताती हैं कि पहले उनकी रैंक 146 थी लेकिन अब है 142 हो गई है। कैटेगरी रैंक पहले 94 थी लेकिन अब 91 है। इसके विपरीत सात्विक गुप्ता बताते हैं कि उनकी पहले रैंक 748 और कैटेगरी रैंक 228 थी लेकिन अब ऑल इंडिया रैंक 914 और कैटेग्री रैंक 276 हो गई है। इसी तरह आर्यंशी श्रीवास्वत की पहले रैंक 802 और कैटेग्री 470 थी लेकिन अब 987 और कैटेग्री 576 है।
शारिक खान बताते हैं कि पहले उनकी सामान्य रैंक 14745 और कैटेगरी 6333 थी जो अब सामान्य 15770 और कैटेगरी 6739 हो गई है। आदित्य सिंह चौहान की पहले एआईआर 27716 और कैटेगरी 3426 थी लेकिन अब सामान्य 24992 और कैटेगरी 3086 हो गई है।