NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट से पहले वेद सुनीलकुमार शेंडे का था टॉपर्स की लिस्ट में सबसे पहले नाम, अब रैंक 1 की लिस्ट से हुए बाहर
NEET UG Revised Result 2024: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। जहां पहले 61 छात्रों ने रैंक 1 हासिल की थी, वहीं अब टॉपर्स के नाम घटकर 17 हो गए हैं। बता दें, जिन छात्र का न
NEET UG Revised Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज, 26 जुलाई को एनईईटी यूजी रिवाइज्ड फाइनल स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET ) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in. पर अपने परिणाम और स्कोरकार्ड देख सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने मंगलवार, 23 जुलाई को बताया था कि NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट अगले दो दिनों के भीतर घोषित किए जाएंगे।
बता दें, रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट में भी बदलाव हुआ है। जहां पहले टॉपर्स की लिस्ट में 61 छात्रों के नाम थे, अब रैंक 1 हासिल करने वाले केवल 17 छात्रों का नाम लिस्ट में है। आपको बता दें, नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जब 4 जून को जारी हुआ था, उस समय रैंक 1 हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 67 थी। बाद में टॉपर्स की संख्या घटाकर 61 कर दी गई, क्योंकि 6 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए गए थे।
हैरानी की बात ये है कि 4 जून को जारी हुए नीट यूजी रिजल्ट के अनुसार रैंक 1 टॉपर्स की लिस्ट में महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे का नाम था, लेकिन रिवाइज्ड नीट यूजी रिजल्ट में रैंक 1 की लिस्ट में पहला नाम दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद का है। यहीं नहीं, वेद सुनीलकुमार शेंडे का नाम टॉप 17 रैंक 1 हासिल करने वाले छात्रों की लिस्ट में नहीं है। रिवाइज्ड रिजल्ट के अनुसार उनकी 25वीं रैंक आई है। उन्होंने 72O में 715 मार्क्स हासिल किए है।उनके 99.9946856 पर्सेटाइल आए हैं। हालांकि पहले उन्होंने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे।
एनटीए के अनुसार, NEET UG परीक्षा देश भर के 571 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित 4750 विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। नीट यूजी री परीक्षा में कुल 24,06,079 उपस्थित हुए थे। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 10,29,154, महिला उम्मीदवारों की संख्या 13,76,831 और थर्ड जेंडर की संख्या 18 थी।
यहां देखें टॉप-5 पुरुष उम्मीदवारों के नाम
1- मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली - नीट रैंक 1
2- आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश - नीट रैंक 1
3- माजिन मंसूर, बिहार - नीट रैंक 1
4-सौरव, राजस्थान - नीट रैंक 1
5-दिव्यांश, दिल्ली - नीट रैंक 1
यहां देखें टॉप-5 महिला उम्मीदवारों के नाम
1- प्रचिता, राजस्थान - नीट रैंक 1
2- पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
3- माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
4- इरम काजी, राजस्थान - नीट रैंक 1
5- ऋषिका अग्रवाल, दिल्ली - नीट रैंक 22
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।