NEET UG Counselling 2021: AIQ राउंड 1 प्रोविजनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
NEET UG Counselling 2021: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG काउंसलिंग 2021 चल रही है। काउंसलिंग शेड्यूल में थोड़े बदलाव के साथ, मेडिकल काउंसलिंग...

इस खबर को सुनें
NEET UG Counselling 2021: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG काउंसलिंग 2021 चल रही है। काउंसलिंग शेड्यूल में थोड़े बदलाव के साथ, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC ने आज प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर देख सकते हैं।
AIQ राउंड 1 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की परिणाम तिथि में भी बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फाइनल रिजल्ट ओल्ड शेड्यूल के अनुसार अब कल 28 जनवरी, 2022 को जारी किया जाएगा।
MCC ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें सभी को इन बदलावों की जानकारी दी गई है। प्रोविजनल रिजल्ट की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने NEET रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
- डायरेक्ट प्रोविजनल रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
NEET UG Counselling 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- 'Online Registration' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब "Provisional Result for NEET UG Counselling 2021" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब नीट रोल नंबर और पासवर्ड डालें।
स्टेप 5- प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
NEET UG काउंसलिंग 2021 का फाइल रिजल्ट ही मेन है। जिसका सभी उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिन्हें इसमें सीट नहीं मिलती है, वे AIQ राउंड 2 में भाग ले सकते हैं।