ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET UG 2021 काउंसलिंग: MBBS, BDS एडमिशन के लिए OJEE शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

NEET UG 2021 काउंसलिंग: MBBS, BDS एडमिशन के लिए OJEE शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

NEET UG 2021 counselling: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (OJEE) कमिटी ने NEET-UG 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को...

NEET UG 2021 काउंसलिंग:  MBBS, BDS एडमिशन के लिए  OJEE शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 13 Jan 2022 01:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

NEET UG 2021 counselling: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (OJEE) कमिटी ने NEET-UG 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  ojee.nic.in पर लॉग इन करना होगा।

आवेदन 12 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ और 18 जनवरी, 2022 को समाप्त होगा। NEET UG-2021 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। समिति द्वारा जारी अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया 12 से 18 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया का उद्देश्य रजिस्ट्रर उम्मीदवारों की राज्य मेरिट लिस्ट तैयार करना है। इस लिस्ट का उपयोग MBBS/BDS कोर्सेज में काउंसलिंग और प्रवेश की बाद की प्रक्रिया के लिए किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवारों की प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया 12 से 19 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। रजिस्टर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 27 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी।

सरकारी मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में कुल सीटों के 85 प्रतिशत और निजी मेडिकल या डेंटल कॉलेजों की सभी सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) द्वारा आयोजित की जाएगी।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें