Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET Result : NEET UG revised result 415 students failed not be able to do MBBS from abroad

NEET : पहले पास, अब फेल; रिवाइज्ड नीट रिजल्ट से सपने टूटे, विदेश से भी नहीं कर सकेंगे MBBS

NEET Revised Result : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट 415 छात्रों के लिए बेहद बुरा साबित हुआ। पहले ये अभ्यर्थी नीट में पास हो गए थे लेकिन रिवाइज्ड रिजल्ट में इन्हें फेल करार दिया गया

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 04:24 AM
share Share

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट 415 छात्रों के लिए बेहद बुरा साबित हुआ। पहले ये अभ्यर्थी नीट में पास हो गए थे लेकिन रिवाइज्ड रिजल्ट में इन्हें फेल करार दिया गया है। विवादित प्रश्न के 5 अंक कटने के बाद इन अभ्यर्थियों के अंक कम हो गए और ये नीट के मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 162 अंकों को प्राप्त नहीं कर सके।  अब ये स्टूडेंट्स देश तो क्या विदेश से भी एमबीबीएस नहीं कर पाएंगे क्योंकि एनएमसी के नियमों के मुताबिक विदेश से मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट क्वालिफाई करना जरूरी है। गौरतलब है कि प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों की बजाय एक उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख अभ्यर्थियों के 5-5 अंक घटाए गए हैं। नतीजतन नीट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1316268 से घटकर 1315853 हो गई है। 

हालांकि रिवाइज्ड रिजल्ट में मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ गिरी है। पहले अनारक्षित वर्ग के लिए यह 164 थी जबकि अब यह 2 अंक घटकर 162 हो गई है। वहीं ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह 163-129 से घटकर 161-127 रह गई है। विस्तृत कैटेगरी वाइज कटऑफ आप नीचे देख सकते हैं। इसके अलावा नीट के टॉपरों की संख्या 61 से घटकर 17 पर आ गई है। दोबारा जारी परिणाम में 44 टॉपरों के अंक 720 से घटकर 715 हो गए हैं। रैंकिंग में बदलाव का असर चार लाख 20 हजार छात्रों पर पड़ा है। इसके अलावा सूची से उन छात्रों का नाम भी हटा दिया गया है, जिन पर परीक्षा में धांधली का आरोप था। बता दें कि शीर्ष अदालत ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया था।

टॉपरों में दिल्ली के दो छात्र 
टॉपर की सूची में दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद और दिव्यांश के नाम शामिल हैं। वहीं, यूपी के आयुष नौगरैया और आर्यन यादव ने भी यह मुकाम हासिल किया है। इनके अलावा बिहार के मंसूर, राजस्थान की प्रचिता और सौरव, पंजाब के गुनमय गर्ग, पश्चिम बंगाल के अर्घ्यदीप दत्ता, महाराष्ट्र के शुभान सेनगुप्ता, पलांशा अग्रवाल और माने नेहा कुलदीप, तमिलनाडु के रजनीश पी, केरल के श्रीनंद शर्मिल आदि का नाम भी टॉपर सूची में शामिल है। इन सभी ने 720 अंक हासिल किए हैं।

यहां देखें नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट
ये हैं नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट, 
मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली - नीट रैंक 1
आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश- नीट रैंक 1
माजिन मंसूर, बिहार- नीट रैंक 1
प्रचिता, राजस्थान - नीट रैंक 1
सौरव, राजस्थान - नीट रैंक 1
दिव्यांश, दिल्ली - नीट रैंक 1
गुनमय गर्ग पंजाब - नीट रैंक 1
अर्घ्यदीप दत्ता पश्चिम बंगाल - नीट रैंक 1
शुभान सेनगुप्ता महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
आर्यन यादव उत्तर प्रदेश - नीट रैंक 1
पलांशा अग्रवाल महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
रजनीश पी तमिलनाडु - नीट रैंक 1
श्रीनंद शर्मिल केरल - नीट रैंक 1
माने नेहा कुलदीप महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
तैजस सिंह चंडीगढ़- नीट रैंक 1
देवेश जोशी राजस्थान - नीट रैंक 1
इरम क़ाज़ी राजस्थान- नीट रैंक 1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें